Home Travel Tirupati Balaji in Delhi : दिल्ली में पाएं बालाजी का दर्शन, जानिए...

Tirupati Balaji in Delhi : दिल्ली में पाएं बालाजी का दर्शन, जानिए कब, कहां और कैसे पहुंचे

0


Last Updated:

Tirupati Balaji Temple in Delhi : यहां आने पर असली तिरुपति बालाजी मंदिर जैसा अनुभव होता है. मंदिर का प्रबंधन तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम की ओर से होता है. ये संगठन ही तिरुपति में मूल मंदिर का प्रबंधन करता है.

X

अब दिल्ली में भी कर पाएंगे श्री तिरुपति बालाजी के दर्शन, जानिए कब, कहां और कैसे

हाइलाइट्स

  • दिल्ली में तिरुपति बालाजी मंदिर 2013 में बना.
  • मंदिर रामकृष्ण आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशन के पास है.
  • दर्शन का समय सुबह 4 बजे से रात 9 बजे तक है.

दिल्ली. अगर आप तिरुपति बालाजी के दर्शन करना चाहते हैं तो अब आपको आंध्र प्रदेश जाने की जरूरत नहीं है. अगर आप दिल्ली में रहते हैं या यहां घूमने आए हैं तो यहीं तिरुपति बालाजी के दर्शन कर सकते हैं. दिल्ली में ही श्री तिरुपति बालाजी का भव्य मंदिर बन गया है, जहां आप हर दिन सुबह 4 बजे से रात 9 बजे तक दर्शन कर सकते हैं. ये मंदिर दिल्ली के प्रेसिडेंट एस्टेट के क्षेत्र में और रामकृष्ण आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है. इसका निर्माण वर्ष 2013 में किया गया था. मंदिर को आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर जैसा ही बनाया गया है, जिससे यहां आने वाले भक्तों को असली तिरुपति बालाजी मंदिर जैसा अनुभव होता है. इस मंदिर का प्रबंधन तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम की ओर से किया जाता है. ये वही संगठन है जो तिरुपति में मूल मंदिर का प्रबंधन करता है.

अद्भुत है खूबसूरती 
तिरुपति बालाजी मंदिर दिल्ली का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, जो अपनी भव्यता और आध्यात्मिक वातावरण के लिए जाना जाता है. यहां की सुंदर मूर्तियों, वास्तुकला और शांति भरे वातावरण में आकर भक्तों को असीम शांति और आध्यात्मिक सुख की अनुभूति होती है. मंदिर परिसर तीन एकड़ भूमि में फैला हुआ है और इसे पारंपरिक दक्षिण भारतीय स्थापत्य शैली में बनाया गया है. मुख्य मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर स्वामी हैं, जिन्हें बालाजी के नाम से भी जाना जाता है. गर्भगृह में भगवान वेंकटेश्वर की पत्नी देवी लक्ष्मी और भगवान पद्मावती की मूर्तियां भी हैं.

दर्शन का समय
मंदिर हर दिन सुबह 9:00 बजे से रात 9:00 बजे तक खुला रहता है. भक्त अपने सुविधानुसार किसी भी समय आकर दर्शन कर सकते हैं. मंदिर में हर दिन पूजा, आरती और विशेष धार्मिक कार्यक्रम होते हैं, जो भक्तों के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा का स्रोत बनते हैं.

कैसे पहुंचें यहां
दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर स्थित रामकृष्ण आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशन से मंदिर तक पहुंचना बेहद आसान है. स्टेशन से कुछ ही मिनटों की पैदल दूरी पर स्थित ये मंदिर शहर के केंद्र में होने के कारण सभी प्रमुख स्थानों से आसानी से पहुंचा जा सकता है.

homelifestyle

Balaji in Delhi : दिल्ली में पाएं बालाजी का दर्शन, जानें कब, कहां और कैसे


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-tirupati-balaji-temple-in-delhi-know-when-where-and-how-local18-9059388.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version