Last Updated:
Top 5 Tourist Destinations: अगर आप छत्तीसगढ़ घूमने का प्लान कर रहें तो कांकेर के इन 5 सुंदर स्थानों पर जरूर एक्सप्लोर कर सकते हैैं. यह बेहद खूबसूरत और यादगार रहेगा.
चर्रे-मर्रे झरना प्रकृति की गोद में बसा हुआ है। इसकी हरियाली पर्यटकों का मन मोह लेती है. लगभग 40-50 फीट की ऊँचाई से यह झरना गिरता है। यह कांकेर जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
मलांजकुडूम जलप्रपात काफी मशहूर है. यह तीन अलग-अलग जलप्रपातों से मिलकर बना है. यह जलप्रपात कांकेर जिला मुख्यालय से लगभग 17 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इसमें पानी तीन चरणों में नीचे गिरता है, पहला लगभग 60 फीट, दूसरा 45 फीट और तीसरा 35 फीट की ऊँचाई से.
कांकेर पैलेस, जिसे कांकेर के राजमहल के नाम से भी जाना जाता है. यह महल यूरोपीय और राजपूत शैली से बना हुआ है. महल के चारों ओर सुंदर बगीचे हैं. यह जिला मुख्यालय पर स्थित है.
धारपारुम व्यू प्वाइंट इन दिनों काफी मशहूर हो रहा है. यहां से कांकेर के जंगलों का नज़ारा देखने पर सुकून और शांति का अनुभव होता है. चारों ओर प्रकृति से घिरा हुआ यह पर्यटन स्थल पर्यटकों का मन मोह लेता है.
गड़िया पहाड़ के ऊपर से कांकेर शहर का व्यू बेहद सुंदर दिखाई देता है. यहाँ जोगी गुफा और मंदिर तालाब भी स्थित हैं. कहा जाता है कि यहाँ का तालाब कभी सूखता नहीं है. यह भी माना जाता है कि गड़िया पहाड़ पर करीब 700 साल पहले धर्मदेव कंड्रा नामक राजा का किला हुआ करता था.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-kanker-top-5-tourist-destinations-heaven-feeling-panch-ghumne-vali-jagah-local18-9574386.html