Last Updated:
Prediction By Birth Time : सुबह के समय जन्मे लोग आमतौर पर अपने जीवन में अधिक उन्नति और सफलता की ओर अग्रसर होते हैं. ऐसे जातकों का व्यक्तित्व मजबूत, स्पष्ट और ईमानदार होता है.

जन्म समय से जानें व्यक्तित्व
हाइलाइट्स
- सुबह जन्मे लोग उन्नति और सफलता की ओर अग्रसर होते हैं.
- प्रथम प्रहर में जन्मे जातक दृढ़ निश्चय और आत्मविश्वास से भरे होते हैं.
- दूसरे प्रहर में जन्मे लोग राजनीति और प्रशासन में सफल होते हैं.
Prediction By Birth Time : जन्म के समय का व्यक्ति के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है और यह असर व्यक्ति की कुंडली के ग्रह, नक्षत्र और अन्य ज्योतिषीय कारकों के आधार पर स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है. जन्म के समय के ग्रहों का प्रभाव व्यक्ति के व्यक्तित्व, स्वभाव और भविष्य को निर्धारित करता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जन्म के समय की ग्रह स्थिति से यह पता चलता है कि व्यक्ति का जीवन कैसा होगा और वह किस दिशा में अग्रसर होगा. इस विषय में विस्तार से जानेंगे भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से उन व्यक्तियों के बारे में जो सुबह के समय जन्म लेते हैं, उनके जीवन के बारे में ज्योतिष के दृष्टिकोण से.
सुबह जन्मे व्यक्तियों का व्यक्तित्व और जीवन
ज्योतिष शास्त्र में यह माना जाता है कि सूर्योदय का समय एक विशेष महत्व रखता है. यह समय दिन के पहले प्रहर का होता है, जो आम तौर पर सुबह 6 बजे से 9 बजे के बीच माना जाता है. इस समय जन्म लेने वाले व्यक्तियों का जीवन खासतौर पर उन्नति से भरा होता है. हालांकि, प्रारंभिक जीवन में इनका स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रह सकता है, लेकिन समय के साथ ये लोग जल्दी सुधार कर अपने जीवन में सफलताओं के नए मुकाम पर पहुंचते हैं.
प्रथम प्रहर में जन्मे जातक
प्रथम प्रहर, जो सूर्योदय के बाद से लेकर सुबह 9 बजे तक का समय है, विशेष रूप से शुभ माना जाता है. इस समय जन्मे व्यक्ति का दिमाग तेज और सत्य के प्रति गहरी निष्ठा रखने वाला होता है. ये लोग किसी भी कार्य में दृढ़ निश्चय और आत्मविश्वास के साथ सफलता प्राप्त करते हैं. यह समय शुभ होने के कारण इनके जीवन में जीवन के बाद के सालों में सुख-समृद्धि और यश की प्राप्ति होती है. हालांकि, इनकी शुरुआत में स्वास्थ्य संबंधी कुछ समस्याएं हो सकती हैं, लेकिन जल्द ही ये समस्याओं से बाहर निकलकर अपनी मंजिल को प्राप्त करते हैं.
दूसरे प्रहर में जन्मे लोग
सुबह के दूसरे प्रहर में, जो 9 से 12 बजे के बीच का समय होता है, जन्म लेने वाले व्यक्तियों का व्यक्तित्व कुछ अलग होता है. इन्हें “मद्यान्ह” का समय भी कहा जाता है. इस समय जन्मे लोग अक्सर राजनीति और प्रशासनिक कार्यों में सफलता प्राप्त करते हैं. इन व्यक्तियों में नेतृत्व की अद्भुत क्षमता होती है. इनका जीवन यश, प्रतिष्ठा और धन से भरा होता है. दूसरे प्रहर में जन्मे लोग हमेशा समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाते हैं और विभिन्न क्षेत्रों में सफलता के ऊंचे शिखर तक पहुंचते हैं.
February 17, 2025, 17:02 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-prediction-by-birth-time-personality-of-morning-born-person-subah-janme-logo-ka-nature-9039359.html