Last Updated:
Vastu Tips For Home : घर में रखी कई चीजें आपके घर के माहौल को तनाव युक्त और नकारात्मक बना सकती हैं. जितना जल्दी हो उन्हें घर से बाहर निकाल देना चाहिए. इसका नकारात्मक असर आपके जीवन पर भी पड़ सकता है.

वास्तु टिप्स
हाइलाइट्स
- बहुत से लोग घर में बेकार या अनुपयोगी चीजें स्टोर रूम में रख देते हैं.
- अनुपयोगी चीजों का घर में संग्रह करना ठीक नहीं होता.
Vastu Tips For Home : हर घर में कुछ ऐसी चीजें होती हैं, जिन्हें हम बेकार समझकर रख लेते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार ये बेकार चीजें घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैं. नकारात्मक ऊर्जा घर के माहौल को गलत दिशा में ले जाती है और परिवार की सुख-शांति, समृद्धि और हेल्थ पर भी बुरा असर डाल सकती है. यही नहीं, ऐसी वस्तुएं घर में रहकर पैसों की तंगी और आर्थिक संकट भी पैदा कर सकती हैं. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से कि घर में रखी कौन सी चीजें वास्तु के अनुसार नकारात्मक ऊर्जा का कारण बन सकती हैं और इनसे बचने के उपाय क्या हैं.
1. स्टोर में रखे पुराने सामान
बहुत से लोग घर में बेकार या अनुपयोगी चीजें स्टोर रूम में रख देते हैं क्योंकि उन्हें यह नहीं लगता कि ये चीजें किसी काम की नहीं हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार, अनुपयोगी चीजों का घर में संग्रह करना ठीक नहीं होता. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचय होता है, जो पैसों की तंगी का कारण बन सकता है. धन की देवी लक्ष्मी का घर में निवास तभी संभव है जब घर में कोई अव्यवस्था न हो और सब चीजें अपनी जगह पर ठीक से रखी हों. इसलिए पुराने और बेकार सामान को बाहर निकाल देना चाहिए.
2. पुरानी डायरी
कई लोग पुरानी डायरी या नोटबुक्स को स्टोर करके रखते हैं, हालांकि उनका अब उपयोग नहीं होता. वास्तु शास्त्र के अनुसार, पुरानी और अनुपयोगी डायरी भी नकारात्मक ऊर्जा का स्रोत बन सकती है. यह नकारात्मकता परिवार के सदस्यों की तरक्की को प्रभावित कर सकती है और विकास में रुकावट डाल सकती है, इसलिए पुरानी डायरी को हटाकर तुरंत बाहर फेंक देना चाहिए.
3. रुकी हुई या बंद घड़ी
घर में बंद या रुकी हुई घड़ी रखना आपके समय और काम में रुकावट का संकेत हो सकता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, बंद घड़ी घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है और यह आपके जीवन में समस्याओं का कारण बन सकती है. यदि घर में बंद घड़ी रखी है तो उसे तुरंत हटा दें या फिर सही करवा लें, ताकि यह आपके जीवन में रुकावट का कारण न बने.
January 28, 2025, 10:16 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-vastu-tips-for-home-to-good-luck-do-not-keep-these-3-old-things-in-house-according-to-vastu-shastra-8987406.html