Last Updated:
Kanya Rashifal 2 April 2025: आज का दिन कन्या राशि वालों के लिए मिश्रित परिणाम लाएगा. करियर में सहकर्मियों से वाद विवाद हो सकता है, वहीं आर्थिक दृष्टिकोण से लाभकारी रहेगा.
कन्या राशि के बारे मे बताते देवघर के ज्योतिषाचार्य
हाइलाइट्स
- करियर में सहकर्मियों से वाद विवाद हो सकता है.
- आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन लाभकारी रहेगा.
- पार्टनर के साथ खुलकर बात करें.
कन्या राशिफल. प्रत्येक दिन किसी भी राशि पर प्रभाव उसके ग्रह नक्षत्र, तिथि, योग के हिसाब से ही पड़ता है. वहीं कन्या राशि की बात करें, तो कन्या राशि के स्वामी बुध ग्रह होते हैं. वहीं ऋषिकेश पंचांग के अनुसार आज का दिन चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी उपरान्त पंचमी तिथि है. आज कृतिका और रोहिणी नक्षत्र भी है. आज आयुष्मान और सौभाग्य योग भी रहने वाला है. इसके साथ ही आज चंद्रमा वृषभ राशि में संचार करने वाला है. इस हिसाब से कैसा रहेगा आज का दिन कन्या राशि वालों की भी जानते हैं, देवघर के ज्योतिषाचार्य से?
करियर के दृश्टिकोण से आज का दिन मिला जुला रहने वाला है. कार्य क्षेत्र में अपने सहकर्मी के साथ वाद विवाद हो सकता है. किन्ही कारणवश मन में चीड़चिड़ापन आ सकती है, जिसका सीधा प्रभाव आपके कार्य पर पड़ेगा. कार्य के सीलसिले से आज का दिन भागदौड़ भरा भी रह सकता है.
आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि जाता है. कन्या वालों के लिए शुभ रहने वाला है. विभिन्न माध्यमों से आपको आज का दिन आए प्राप्त हो सकता है, जिस वजह से आज का दिन पर्याप्त धन उपलब्ध होगा. आज का दिन व्यापार में भी अच्छा खासा मुनाफा होगा. हालांकि आज का दिन व्यापार में व्यवहार और वाणी को संयमित रखें.
लव दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए मिला-जुला रहने वाला है. किसी बात का ताना अपने जीवनसाथी को बार बार ना मारे अन्यथा जीवनसाथी आपसे नाराज हो सकती है. वैवाहिक जीवन में मधुरता नहीं रहेगी. आज का दिन अपने पार्टनर के साथ खुलकर बात करें. रिलेशनशिप मे दोनों के बीच की तीसरे एंट्री हो सकती है.
स्वास्थ्य के दृश्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि वालों के लिये मिला जुला रहने वाला है. आज अपने हैल्थी लाइफ स्टाइल पर ध्यान देने की जरुरत है. आज का दिन महिलाए स्त्री रोग की समस्या हो सकती है. बुजुर्ग को घुटना दर्द हो सकता है. आज के दिन सेहत के प्रति सावधान रहे. संतुलित आहार ले और नियमित योगा या व्यायाम करें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-virgo-horoscope-today-zodiac-will-luck-favor-you-or-will-there-be-tension-in-relationships-hindi-kanya-rashifal-2-april-2025-local18-9144531.html