Home Astrology विवाहित महिलाएं क्यों पहनती हैं बिछिया? क्या है इसे पहनने के नियम,...

विवाहित महिलाएं क्यों पहनती हैं बिछिया? क्या है इसे पहनने के नियम, ज्योतिषाचार्य से जानें

0


हाइलाइट्स

बिछिया को स्त्रियों के लिए वैवाहिक जीवन का प्रतीक माना जाता है. बिछिया पैर की दूसरी उंगली में पहनी जाती है.

Astro Tips For Toe Ring : हिन्दू धर्म में होने वाले विवाह में कई सारी परंपराओं का निर्वाहन किया जाता है. इनमें प्राचीन संस्कृति भी विशेष महत्व रखती हैं. इनमें से एक है विवाहित महिलाओं का बिछिया पहनना है, जो पैरों की कई उंगलियों में पहनी जाती है. इन्हें सबसे पहले शादी के दौरान मंडप में पहनाया जाता है, लेकिन इसके बाद वे इसे समय-समय पर बदल सकती हैं. बिछिया को सिर्फ परंपरा या संस्कृति से जोड़कर नहीं देखा जाता है बल्कि स्वास्थ्य के हिसाब से भी यह विशेष स्थान रखती हैं. इसलिए इसे बदलने यानी कि नई बिछिया पहनने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कुछ नियम बताए गए हैं. क्या हैं वे नियम आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

क्या है बिछिया पहनने का महत्व
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बिछिया को स्त्रियों के लिए वैवाहिक जीवन का प्रतीक माना जाता है. अधिकांश बिछिया पैर की दूसरी उंगली में पहनी जाती है. वहीं कई महिलाएं अन्य उंगलियों में भी पहनती हैं. ज्योतिष में, बिछिया को चंद्रमा से जोड़कर देखा जाता है और बिछिया चांदी की बनी होती है. ऐसा माना जाता है कि यह महिलाओं को शीतलता प्रदान करती हैं, जिससे उन्हें मानसिक शांति मिलती है.

क्यों बदली जाती हैं बिछिया?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, वैवाहिक जीवन में संस्कृति या परंपरा से जुड़ी किसी भी चीज को पुरानी या टूटी पहनना अच्छा नहीं माना गया है. ऐसे में जब बिछिया पुरानी हो जाती है या टूट जाती है तो उसे बदल दिया जाता है क्योंकि, यदि आप इसे बदलते नहीं हैं तो इसके अशुभ परिणाम आपको दिखाई देने लगते हैं.

कब बदलना चाहिए बिछिया?
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि ज्योतिष शास्त्र में शुभ समय का अत्यधिक महत्व होता है. वहीं बिछिया बदलने के लिए अमावस्या, पूर्णिमा, वट सावित्री, अक्षय तृतीया, नवरात्रि और करवा चौथ जैसे त्योहारों का समय शुभ माना गया है. ज्योतिषियों के अनुसार, इन तिथियों पर आप सिर्फ बिछिया ही नहीं किसी भी प्रकार के आभूषण को बदल सकते हैं या पहन सकते हैं. इसके अलावा बिछिया बदलने के लिए रविवार का दिन शुभ माना गया है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/astro-tips-for-toe-ring-new-bichhiya-pehnne-ka-sahi-samay-kya-hai-according-to-astrologer-8776596.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version