देवघर: साल 2025 ग्रह-नक्षत्रों के दृष्टिकोण से बेहद खास रहने वाला है. इस वर्ष कई बड़े ग्रह ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले हैं तो कई शुभ-अशुभ योगों का भी निर्माण होने वाला है. वहीं, वर्तमान में तीन ग्रहों ने मिलकर षडाष्टक योग बना रखा है. इसमें शनि, मंगल और बुध शामिल हैं. ज्योतिष शास्त्र में षडाष्टक योग को अशुभ माना जाता है. इसके प्रभाव से जातकों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है.
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने Bharat.one को बताया कि जब कुंडली में दो ग्रहों के बीच छठे और आठवें का संबंध होता है तब षडाष्टक योग बनता है, जो बेहद अशुभ माना जाता है. वहीं बुध के धनु राशि में प्रवेश करते ही मंगल और बुध का षडाष्टक योग बन गया है. वहीं शनि और मंगल का षडाष्टक योग पहले से बना हुआ है. ग्रहों की ये चाल तीन राशियों के जीवन को प्रभावित करने जा रही है.
मिथुन: इस राशि वालों पर षडाष्टक योग का नकरात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. मानसिक और शारीरिक कष्ट पहुंचने वाला है. नौकरीपेशा लोगों के लिए कार्य चुनौतीपूर्ण रहने वाला है. कार्य के अतिरिक्त बोझ के कारण मानसिक पीड़ा भी हो सकती है. आर्थिक नुकसान हो सकता है. इस समय व्यापार में बिल्कुल भी धन निवेश न करें. प्रमोशन या मनचाहे ट्रांसफर में रुकावट पैदा हो सकती है.
कन्या: इस राशि वालों के ऊपर भी षडाष्टक योग का नकरात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. रोजी रोजगार की तलाश करने वालों को थोड़ा समय और इंतजार करना पड़ सकता है. नौकरीपेशा में अस्थिरता आ सकती है. कार्य न पूरा होने पर मन में खिन्न हो सकता है. वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखें, अन्यथा नुकसान हो सकता है.
वृश्चिक: इस राशि वालों पर भी षडाष्टक योग का नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. परिवारिक कलह बढ़ सकती है. रिश्तों में दरार आ सकती है. अगर आप वाहन चलाते हैं तो सावधानीपूर्वक चलाएं अन्यथा चोट-चपेट की संभावना ज्यादा रहने वाली है. सेहत में गिरावट आ सकती है. कुछ भी फैसला लेने से पहले सोच-विचार अवश्य कर लें. अन्यथा नुकसान हो सकता है. धन के मामले में लेनदेन से बचें अन्यथा पैसा फ़ंस सकता है.
उपाय
षडाष्टक योग से बचने के लिए भगवान शिव की पूजा करें. हो सके तो कनेर का पुष्प जरूर अर्पण करें. इससे षडाष्टक योग का प्रभाव कम हो जाएगा.
FIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 20:46 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-3-zodiac-signs-avoid-shadashtak-yoga-bad-time-started-home-family-job-business-affected-know-solution-local18-8943112.html