Last Updated:
Rosemary Benefits: हमारे आसपास कई ऐसी पेड़-पौधे हैं, जो सिर से पांव तक औषधीय गुणों से भरपूर हैं. रोजमेरी इनमें से एक है. रोजमेरी बैंगनी रंग के फूलों वाला एक सदाबहार पौधा है. भारत में इसे गुलमेहंदी के नाम से भी जानते हैं. इसकी पत्तियां एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है, जो सेहत के लिए फायदेमंद साबित होती हैं.
रोजमेरी का उपयोग कई लोग खाना बनाने में भी करते हैं. इसकी महक अत्यंत मनभावन होती है. जबकि, आयुर्वेद में रोजमेरी की सुई जैसी पत्तियां और इसके तेल का इस्तेमाल जड़ी बूटियों में किया जाता है. बता दें कि, रोजमेटी की पत्तियां एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है, जो शरीर को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद कर सकता है. आइए जानते हैं रोजमेरी के कई और फायदों के बारे में-
याददाश्त बढ़ाए: हेल्थलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, रोजमेरी से खास प्रकार की सुगंध प्राप्त होती है, जो मस्तिष्क क्रिया को उत्तेजित कर देती है. इससे आपके सोचने, समझने व याद रखने की क्षमता में सुधार होने लगता है. इसके अलावा, रोजमेरी की सुगंध से मस्तिष्क में एसेटीकोलिन (Acetylcholine) नामक केमिकल का ब्रेकडाउन होने लगता है, जो मस्तिष्क कार्यों के लिए आवश्यक होता है. (Image- AI)
तनाव दूर करे: रोजमेरी की सुगंध मूड में सुधार, मन को शांत रखने और चिंता या तनाव से राहत दिलाने में मदद करती है. इसके तेल का इस्तेमाल करने से तनाव को दूर किया जा सकता है. वहीं रोजमेरी की पत्तियों को पानी में उबाल कर उस पानी से गरारा करने से सांसों की बदबू से भी राहत मिलती है. (Image- AI)
हेयर ग्रोथ: रोजमेरी के तेल में एंटिऑक्सिडेंट्स और एंटी इन्फ्लामेटेरी गुण मौजूद होते हैं. ऐसे में इस तेल को सिर में लगाने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और बाल मजबूत होते हैं. बता दें कि, रोजमेरी का तेल बालों के रोमछिद्रों को बेहतर पोषण देता है और नए बाल उगाने में भी मदद करता है. साथ ही ये बालों को मोटा भी बनाती है. (Image- Canva)
शारीरिक दर्द से राहत: रोजमेरी पौधे के सूखे हिस्सों व तेल का इस्तेमाल कई अलग-अलग तरीकों से किया जाता है, जिनकी मदद से शरीर में होने वाले कई प्रकार के दर्द कम हो जाते हैं. कुछ अध्ययन बताते हैं कि रोजमेरी के कुछ तत्व दर्द निवारक दवाओं से भी प्रभावी रूप से काम करते हैं. (Image- AI)
इम्यूनिटी बढ़ाए: इम्यूनिटी के स्ट्रॉन्ग होने पर शरीर को विभिन्न प्रकार के वायरल इंफेक्शन से बचाया जा सकता है. रोजमेरी में इम्यूनिटी बढ़ाने वाले गुण मौजूद हैं. इसमें कई जरूरी एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मददगार होते हैं. (Image- Canva)
सूजन कम करे: रोजमेरी में ऐसे यौगिक होते हैं जो शरीर में सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं और हार्ट डिजीज और कैंसर जैसी पुरानी स्थितियों को रोकने में उपयोगी हो सकते हैं. (Image- AI)
त्वचा निखारे: रोजमेरी तेल में रोगाणुरोधी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो हेल्दी स्किन बनाए रखने और उम्र बढ़ने के संकेतों को कम करने के लिए फायदेमंद बनाते हैं. (Image- AI)
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-7-amazing-health-benefits-of-rosemary-gulmehndi-improves-memory-and-immunity-9663469.html