Home Astrology साल 2025 में 5 राशियों पर मेहरबान रहेंगे शनिदेव! दंडाधिकारी की टेढ़ी...

साल 2025 में 5 राशियों पर मेहरबान रहेंगे शनिदेव! दंडाधिकारी की टेढ़ी नजर का नहीं होगा असर, चेक करें अपनी राशि

0



Saturn Transit 2025: नया साल 2025 शुरू होने में कुछ ही दिन शेष बचे हैं. अभी से कई प्रमुख ग्रहों की चाल में बदलाव देखने को मिल रहा है. इसमें कर्मफलदाता, न्यायाधीश और दंडाधिकारी शनि का राशि परिवर्तन बेहद खास होने वाला है. ज्योतिष के अनुसार, शनि किसी एक राशि में करीब ढाई वर्ष तक रहते हैं फिर दूसरी राशि में गोचर करते हैं. यानी शनि देव सबसे धीमी गति से चलने वाला ग्रह है. इसका उनका शुभ-अशुभ प्रभाव किसी भी राशि पर अधिक दिनों तक रहता है.

ज्योतिष विद्वान बताते हैं कि, वैसे तो शनि को क्रूर ग्रह माना गया है, लेकिन ये साल 2025 में कुछ राशि के जातकों पर मेहबान रहेंगे. अब सवाल है कि आखिर 2025 में शनिदेव किन राशि वालों पर मेहरबान रहेंगे? वर्तमान में शनि किस राशि में हैं विराजमान? साल 2025 में शनि कब और किस राशि में करेंगे गोचर? इस बारे में Bharat.one को बता रहे हैं प्रतापविहार गाजियाबाद से ज्योतिषाचार्य राकेश चतुर्वेदी.

अभी इस राशि में विराजमान हैं शनि

ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, वैदिक शास्त्र में नौ प्रकार के ग्रहों का उल्लेख किया गया है. वे समय-समय पर गोचर करते रहते हैं. सभी नौ ग्रहों की अलग-अलग राशियां होती हैं. यदि शनि ग्रह की बात करें तो वह वर्तमान में अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में विराजमान हैं, जोकि, अगले साल 2025 तक इसी में रहेंगे. 29 मार्च 2025 को शनि गुरु की राशि मीन में प्रवेश कर जाएंगे, जहां पर ये 3 जून 2027 तक रहेंगे. शनि के ढाई वर्षों बाद राशि परिवर्तन से कुछ राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती खत्म होगी तो कुछ पर साढे़साती शुरू होगी.

इन राशि के जातकों पर कृपा बरसाएंगे कर्मफलदाता

कर्क: शनि और शुक्र कर्क राशि के आठवें घर में युति करते हैं. इससे इन राशि वाले लोगों की आर्थिक स्थिति में अचानक वृद्धि होगी. लंबे समय से लंबित कार्य सफलतापूर्वक पूरे होंगे. उन्हें पेशेवर तौर पर कई अच्छे परिणाम मिलेंगे. नौकरीपेशा लोगों को वेतन वृद्धि के साथ प्रमोशन भी मिलने की संभावना है.

तुला: इस राशि शनि देव की सबसे प्रिय राशियों में से एक मानी जाती है और यह शनि ग्रह की उच्च राशि होती है. इस राशि के लोगों पर शनि देव हमेशा मेहरबान रहते हैं. अगर कुंडली में शनि सही जगह पर हो, तो ये लोगों को खूब तरक्की देते हैं. तुला वालों को कई दिन तक परेशानियां नहीं झेलनी पड़ेगी.

धनु: इस राशि के स्वामी बृहस्पति हैं और शनि देव और बृहस्पति के बीच दोस्ती का रिश्ता है. इसलिए धनु वालों पर शनि देव हमेशा कृपा बरसाते हैं. जब शनि की साढ़ेसाती चलती है, तब भी धनु राशि वालों को नुकसान की जगह फायदा होता. शनिकी कृपा से इन लोगों को धन और सुख-समृद्धि मिलती है.

मकर: मकर राशि भी शनिदेव की प्रिय राशि मानी जाती है. इस राशि के जातकों पर शनिदेव हमेशा अपनी कृपा बरसाते हैं. अगर मकर राशि पर साढ़ेसाती का असर भी हो, तो शनिदेव की तिरछी नजर नहीं पड़ती. कहा जाता है कि शनि की पूजा करने से मकर राशि वालों की सारी परेशानियां दूर होती हैं.

कुंभ: कुंभ राशि भी शनि देव की प्रिय राशि है. इस राशि के लोग अक्सर धनवान और खुशहाल होते हैं. शनि देव इन पर अपनी कृपा बनाए रखते हैं. कुंभ राशि के लोगों को कभी धन की कमी नहीं होती, और इनके काम भी आसानी से पूरे हो जाते हैं. वैवाहिक जीवन भी इनका खुशहाल रहता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/saturn-transit-2025-shani-dev-favourite-rashi-according-to-astrology-zodiac-sign-always-give-good-result-check-rashifal-name-8884454.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version