Home Astrology हमेशा रहते हैं बीमार? बार-बार काटने पड़ते हैं अस्पताल के चक्कर? जरूर...

हमेशा रहते हैं बीमार? बार-बार काटने पड़ते हैं अस्पताल के चक्कर? जरूर आपके मोबाइल नंबर में होगा ऐसा कॉम्बीनेशन!

0


Last Updated:

Mobile Numerology : आपका मोबाइल नंबर आपके जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, खासकर जब न्यूमेरोलॉजी और ज्योतिष के दृष्टिकोण से देखा जाए. इसलिए हमेशा मोबाइल नंबर सोच समझ कर खरीदना चाहिए.

हमेशा रहते हैं बीमार? जरूर आपके मोबाइल नंबर में होगा ऐसा कॉम्बीनेशन!

हॉस्पिटल के चक्कर लगवाता है ऐसा मोबाइल नंबर

हाइलाइट्स

  • मोबाइल नंबर का न्यूमेरोलॉजी में महत्व है.
  • 68 या 86 नंबर से हेल्थ प्रॉब्लम हो सकती है.
  • मेडिकल प्रोफेशनल्स के लिए 68 या 86 नंबर शुभ है.

Mobile Numerology : आजकल की डिजिटल वर्ल्ड में मोबाइल फोन हर किसी की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. जब हम अपना मोबाइल नंबर चुनते हैं, तो अक्सर हम इसे याद रखने में सरलता के आधार पर चुनते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अंक शास्त्र (न्यूमरोलॉजी) के अनुसार, आपके मोबाइल नंबर में जो अंकों का कॉम्बीनेशन है, वह आपके जीवन पर गहरा असर डाल सकता है? विशेष रूप से अगर आपके नंबर में 68 या 86 जैसे अंक होते हैं, तो इनका प्रभाव आपके जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर पड़ सकता है. इस आर्टिकल में हम इन अंकों के प्रभाव पर विस्तार से चर्चा करेंगे. जिसके बारे में बता रहे हैं इंदौर निवासी ज्योतिषी, वास्तु विशेषज्ञ एवं न्यूमेरोलॉजिस्ट हिमाचल सिंह.

68 और 86 का कॉम्बीनेशन: क्या प्रभाव डालते हैं?
ज्योतिष में यह माना जाता है कि जब किसी व्यक्ति के मोबाइल नंबर में 68 या 86 का कॉम्बीनेशन होता है, तो उसका जीवन हेल्थ, धन, और मानसिक स्थिति पर विशेष असर डालता है. अगर किसी व्यक्ति ने 1 से 2 साल तक ऐसे नंबर का इस्तेमाल किया है, तो कुछ महत्वपूर्ण बदलाव देखे जा सकते हैं-

1. हेल्थ प्रॉब्लम: ऐसे नंबरों का उपयोग करने वाले व्यक्ति को फिजिकल हेल्थ प्रॉब्लम उत्पन्न हो सकती हैं. यह देखा गया है कि जिनके मोबाइल नंबर में 68 या 86 होते हैं, उन्हें समय-समय पर छोटी-मोटी बीमारियां हो सकती हैं, जिनका इलाज करना पड़ता है.

2. सर्जरी का योग: इस प्रकार के मोबाइल नंबर का प्रभाव व्यक्ति के जीवन में सर्जरी की जरूरत का कारण बन सकता है. यह कोई बड़ी सर्जरी हो सकती है, जैसे कि दुर्घटनाओं के कारण, या फिर कोई दूसरी मेडिकल प्रोसेस की जरूरत हो सकती है.

3. अस्पताल में खर्च: ऐसे नंबरों का इस्तेमाल करने वाले व्यक्तियों को अस्पताल में खर्च करना पड़ सकता है, क्योंकि उन्हें हेल्थ समस्याओं के कारण बार-बार मेडिकल देखभाल की जरूरत हो सकती है.

किसे रखना चाहिए 68 या 86 वाला नंबर?
यह नंबर विशेष रूप से उन लोगों के लिए शुभ माना जाता है, जो मेडिकल से जुड़ी एक्टीविटीज करते हैं, जैसे डॉक्टर, नर्स, या कोई हेल्थ सर्विस देने वाले प्रोफेशल्स. इन अंकों के प्रभाव से उनका कार्य क्षेत्र बेहतर हो सकता है और उनके लिए यह फायदेमंद हो सकता है. हालांकि, यह ध्यान में रखना ज़रूरी है कि केवल उन व्यक्तियों के लिए यह शुभ होता है जो मेडिकल क्षेत्र से जुड़े होते हैं.

क्या 68 और 86 का असर हर व्यक्ति पर होता है?
हिमाचल सिंह के अनुसार यह संभव है कि जिनके मोबाइल में 68 या 86 का कॉम्बीनेशन हो, वे बीमार न हों. ज्योतिष और अंक शास्त्र के अनुसार, यह असर समय के साथ बढ़ता या घटता रहता है. अगर कोई व्यक्ति स्वस्थ है और उसका मोबाइल नंबर इस कॉम्बीनेशन में है, तो यह जरूरी नहीं कि उसका हेल्थ खराब हो जाए. लेकिन यह देखा गया है कि जिनके पास यह कॉम्बीनेशन होता है और जो बीमार होते हैं, उनके मोबाइल में यह नंबर ज़रूर पाया जाता है.

नंबर का चयन कैसे करें?
किसी भी मोबाइल नंबर का चयन करते समय आपको अपने कार्यक्षेत्र और जीवन के लक्ष्यों के अनुसार उसे चुनना चाहिए. अगर आपके पास पहले से 68 या 86 नंबर है और आपको लगता है कि यह आपके जीवन में नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है, तो आप इसका कम से कम इस्तेमाल करें. इसके अलावा, अपनी कुंडली के अनुसार सही नंबर का चयन करना भी एक अच्छा उपाय हो सकता है.

homeastro

हमेशा रहते हैं बीमार? जरूर आपके मोबाइल नंबर में होगा ऐसा कॉम्बीनेशन!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-mobile-numerology-in-your-mobile-number-you-have-68-or-86-combination-it-is-unlucky-for-health-9097957.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version