Home Astrology Aaj Ka Kark Rashifal: कर्क राशि वालों जरा संभलकर! आज नौकरी-बिजनेस में...

Aaj Ka Kark Rashifal: कर्क राशि वालों जरा संभलकर! आज नौकरी-बिजनेस में झगड़े, प्यार में हो सकती है गलतफहमी… करें ये उपाय – Uttarakhand News

0


Last Updated:

Aaj ka Kark Rashifal 17 November 2025: आज का दिन कर्क राशि के जातकों के लिए संयम और सोच-समझकर निर्णय लेने का संदेश दे रहा है. पंडित प्रकाश जोशी के अनुसार आज मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि और सोम प्रदोष व्रत है, साथ ही चंद्रमा का तुला राशि में गोचर कर्क राशि के जातकों के लिए अपैठ योग बना रहा है. आज कई कार्यों में सावधानी रखना जरूरी है. जानिए आज आपको किन गलतियों से बचना है.

Aaj Ka Kark Rashifal 17 November 2025 (कर्क राशिफल 17 नवंबर):  आज सोमवार का दिन कर्क राशि के जातकों के लिए संयम रखने और जल्दबाज़ी से बचने का संदेश दे रहा है. आज योग्य समय पर सही निर्णय ही आपकी सफलता का मार्ग खोलेगा. पंडित प्रकाश जोशी बताते हैं कि आज मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि है. आज सोम प्रदोष व्रत का विशेष महत्व भी है. और इसी के साथ चंद्रमा का तुला राशि में गोचर कर्क राशि के जातकों के लिए अपैठ योग बना रहा है.

पंडित जोशी बताते हैं कि ज्योतिष गणना के अनुसार आज के दिन कर्क राशि मे चंद्र बल कमजोर रहेगा, जिससे आपको आज नए कार्यों की शुरुआत, बड़े निर्णय, किसी महत्वपूर्ण दस्तावेज पर हस्ताक्षर या धन निवेश से पहले सावधानी बरतने की जरूरत है. आज आपको सावधानी, धैर्य और सोच-समझकर कदम उठाने की जरूरत है.

आज कर्क राशि वालों की लव लाइफ
कर्क राशि के जातकों के आज प्रेम संबंधों में भावनाओं का उतार-चढ़ाव रहेगा. आज आपमें संवेदनशीलता बढ़ेगी. आज आपके बीच जो बातें सामान्य दिनों में आसान लगती हैं, आज वही गलतफहमी पैदा कर सकती हैं. आज अपने पार्टनर से बातचीत करते समय धैर्य बनाए रखें. विवाहित जातकों को भी अनावश्यक तकरार से दूर रहना होगा. आज आपसी रिश्तों में समझदारी की जरूरत है. शाम के समय आपके बीच स्थिति बेहतर होगी और पार्टनर का समर्थन मिलेगा.

आज कर्क राशि के छात्रों का करियर
कर्क राशि के छात्रों के लिए आज का दिन चुनौतियों भरा रहेगा. आज छात्रों की एकाग्रता में थोड़ी कमी आएगी और पढ़ाई में मन भटक सकता है. यदि आज आप किसी नए प्रोजेक्ट की शुरुआत के लिए सोच रहे हैं तो आज का दिन उपयुक्त नहीं है. आज प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए संघर्ष भरा दिन रहने वाला है. आज शाम के बाद पढ़ाई में थोड़ा सा संतुलन और प्रगति दिख सकती है.

आज कर्क राशि वालों की आर्थिक स्थिति
कर्क राशि के जातकों के लिए आज आर्थिक मामलों में सतर्क रहना बेहद जरूरी है. आज लेन-देन में जरा सी लापरवाही आपको नुकसान करवा सकती है. किसी को उधार देना या किसी विशेष आर्थिक दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने से आपको आज बचना होगा. आज किसी नए निवेश संबंधित फैसलों को टालना अच्छा रहेगा. आज परिवार में अचानक खर्च बढ़ सकता है, जिससे आपका बजट प्रभावित हो सकता है. आज आपके धन लाभ होने के संकेत नहीं है.

आज कर्क राशि वालो का व्यवसाय और नौकरी
कर्क राशि के व्यवसायियों के लिए आज का दिन सोच-समझकर कदम बढ़ाने का है. आज लेन-देन में पूरा ध्यान रखें और किसी पर आंख मूंदकर भरोसा न करें. आज किसी नए सौदे को फाइनल करना नुकसानदेह हो सकता है. वहीं नौकरीपेशा लोगों को आज ऑफिस में अतिरिक्त सतर्क रहने की जरूरत पड़ेगी. वरिष्ठों के साथ मतभेद की स्थिति बन सकती है, लेकिन धैर्य से खुद को संभालने पर स्थितियाँ आपके पक्ष में हो जाएंगी सहकर्मियों के साथ किसी बहस में न पड़ें.

कर्क राशि वालों के लिए उपाय
पंडित प्रकाश जोशी बताते हैं कि आज सोम प्रदोष व्रत है, इसलिए प्रदोष काल (सूर्यास्त से 45 मिनट पहले से लेकर सूर्यास्त के 45 मिनट बाद तक) किसी शिवालय में जाकर भगवान शिव को “ॐ नमः शिवाय” लिखे हुए 21 बेलपत्र अर्पित करना अत्यंत शुभ होगा. यह उपाय आपको मानसिक शांति, चंद्र दोष शमन और कार्यों में सफलता दिलाने में सहायक रहेगा.
आज का शुभ अंक- कर्क राशि के जातकों के लिए आज का शुभ अंक 8 है
आज का शुभ रंग- कर्क राशि के जातकों के लिए आज का शुभ रंग पीला है.

Seema Nath

सीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. मैने शाह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही Bharat.one ( नेटवर्क 18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News 18 (नेटवर्क 18) के साथ जुड़ी हूं…और पढ़ें

सीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. मैने शाह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही Bharat.one ( नेटवर्क 18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News 18 (नेटवर्क 18) के साथ जुड़ी हूं… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

कर्क राशि वालों संभलकर!आज नौकरी-बिजनेस में झगड़े, प्यार में हो सकती है गलतफहमी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-kark-rashifal-17-november-2025-cancer-horoscope-in-hindi-love-career-business-future-prediction-local18-9859836.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version