Home Astrology Astro Tips: मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय,...

Astro Tips: मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय, बनी रहेगी सुख-समृद्धि

0


Last Updated:

मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए घर की साफ-सफाई, दीपक जलाना, दान करना, सात्विक भोजन और मंत्र जाप आवश्यक हैं. इन उपायों से धन और सुख-समृद्धि बनी रहती है.

Astro Tips: मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय, बनी रहेगी सुख-समृ

Astro Tips: सुख-समृद्धि चाहिए तो हर दिन करें ये 5 आसान उपाय, मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न, कर देंगी आपको मालामाल

Astro Tips: हर व्यक्ति चाहता है कि वह अपार धन संपदा का मालिक हो और जीवन के हर सुखों का भोग करे. उसे कभी पैसों की तंगी ना झेलनी पड़े. इसके लिए वह दिन-रात मेहनत भी करता है, लेकिन कई लोगों को उनकी मेहनत का पूरा फल नहीं मिल पाता. कई बार तो उनका भाग्य भी उनका साथ नहीं देता. कई बार लोग अपने घरों में कुछ ऐसी छोटी-मोटी गलतियां कर बैठते हैं, जिससे की माता लक्ष्मी उनसे नाराज हो जाती हैं. जब मां लक्ष्मी की कृपा किसी घर पर ना हो तो वहां धन की कमी व अन्य कई नुकसान व्यक्ति को उठाने ही पड़ते हैं.

ऐसे में ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक, व्यक्ति को कई सारी गलतियों को करने से बचना चाहिए जो कि लक्ष्मी जी के नाराज होने का कारण बनती हैं. इस बारे में ज्योतिषाचार्य व वास्तु सलाहकार डॉ. अरविंद पचौरी से विस्तार से जानते हैं उन छोटी-छोटी गलतियों के बारे में जो कि हमें करने से बचना चाहिए.

साफ सफाई रखना है जरूरी
मां लक्ष्मी को साफ सफाई अत्यंत प्रिय है जिस घर का हर कोना चमकता है वहां दरिद्रता की कोई जगह नहीं होती. सुबह की शुरुआत झाड़ू से करें और घर को हमेशा सुव्यवस्थित रखें. खास तौर पर शाम को घर को गंदा कभी नहीं छोड़ना चाहिए.मां लक्ष्मी स्वच्छ घर में ही प्रवेश करती है.

रोज़ जलाएं दीपक
हर सुबह स्नान कर के अपने घर के मंदिर में दीपक जलाना चाहिए.घी या तिल के तेल का दीपक देवी लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करें.इससे न केवल सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है बल्कि घर में सुख और शांति भी बनी रहती है. तुलसी में जल अवश्य चढ़ाएं क्योंकि तुलसी माता लक्ष्मीजी का ही स्वरूप मानी जाती हैं.

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: घर की दक्षिण दिशा में झाड़ू सहित रख दें ये 4 चीजें, आकस्मिक धन लाभ के बनेंगे योग!

दानी से प्रसन्न होती है मां लक्ष्मी
जो व्यक्ति अपनी मेहनत की कमाई के पैसों को दान में लगता है मां लक्ष्मी उसकी झोली भर देती हैं.समय-समय पर भोजन, वस्त्र या अन्य आवश्यक चीजें दान करें. इससे सिर्फ पुण्य ही नहीं बल्कि मां लक्ष्मी का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है.

सात्विक भोजन करना है जरूरी
मां लक्ष्मी शुद्ध स्थान पर वास करती हैं इसलिए भोजन सात्विक रखना चाहिए.मांसाहार और नशे से दूर रहना चाहिए. झूठ, छल-कपट से बचना चाहिए .रसोई को साफ रखें और रात में जूठे बर्तन कभी न छोड़े .यह दुर्भाग्य को न्योता देने जैसा होता है.

इन मंत्रों से करें लक्ष्मी की पूजा
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का सबसे सरल रास्ता है उनके मंत्रों का नियमित जाप करना. प्रतिदिन “ॐ श्रीं महालक्ष्म्यै नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें. इसके अलावा श्री सूक्त, लक्ष्मी चालीसा या कनकधारा स्तोत्र का पाठ भी कर सकते हैं.ये मंत्र सुख-समृद्धि के मंत्र हैं.

homeastro

Astro Tips: मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय, बनी रहेगी सुख-समृ


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-astro-tips-do-these-5-simple-remedies-to-make-maa-lakshmi-happy-to-become-rich-in-hindi-ws-l-9187958.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version