Home Astrology dhanteras diwali 2025 par griha pravesh shubh ya ashubh | housewarming on...

dhanteras diwali 2025 par griha pravesh shubh ya ashubh | housewarming on dhanteras diwali is auspicious or not | धनतेरस और दिवाली पर गृह प्रवेश करना शुभ है या अशुभ

0


Last Updated:

Dhanteras Diwali Griha Pravesh: धनतेरस आज 18 अक्टूबर को है, दो दिन बाद 20 अक्टूबर को दिवाली है. बहुत से लोग धनतेरस और दिवाली पर गृह प्रवेश करने की सोच रहे हैं. सवाल यह है कि धनतेरस और दिवाली पर गृह प्रवेश करना चाहिए या नहीं? धनतेरस और दिवाली पर गृह प्रवेश करना शुभ है अशुभ?

ख़बरें फटाफट

Dhanteras Diwali Griha Pravesh: धनतेरस और दिवाली का ​दिन लक्ष्मी पूजा का होता है. इस साल धनतेरस आज 18 अक्टूबर को और दिवाली 20 अक्टूबर को है. धनतेरस और दिवाली के दिन लोग सोचते हैं कि ये दोनों ही शुभ दिन हैं, तो इस अवसर पर अपने नए घर में गृह प्रवेश कर लें. यह उनके लिए उन्नतिदायक होगा. लेकिन सवाल यह है कि धनतेरस और दिवाली पर गृह प्रवेश करना चाहिए या नहीं? धनतेरस और दिवाली पर गृह प्रवेश करना शुभ है अशुभ?

धनतेरस और दिवाली पर गृह प्रवेश

य​दि आपने नया मकान बनाया है और आज धनतेरस या फिर दो दिन बाद दिवाली पर गृह प्रवेश करने की सोच रहे हैं तो यह गलती न करें. धनतेरस और दिवाली पर गृह प्रवेश करना अशुभ माना जाता है. इन दो दिनों में आप धन और संपत्ति ​अर्जित करते हैं, तो वह अच्छा है, लेकिन नए घर में प्रवेश करना शुभ फलदायी नहीं होता है, उल्टे वह आपके लिए वास्तु दोष की समस्याएं पैदा कर सकता है.

धनतेरस-दिवाली पर गृह प्रवेश क्यों नहीं करना चाहिए?

  1. धनतेरस और दिवाली के अवसर पर खरीदारी, लक्ष्मी पूजा, कुबेर पूजा करने का विधान है. शास्त्रों के अनुसार, धनतेरस और दिवाली के समय में वास्तु देव सुप्तावस्था में होते हैं. ऐसे में आप गृह प्रवेश करते हैं तो वह आपके लिए दुर्भाग्यशाली हो सकता है.
  2. धनतेरस और दिवाली ये दोनों ही बड़े त्योहार चातुर्मास के समय में आते हैं. इस समय भगवान विष्णु योग निद्रा में होते हैं. चातुर्मास का समय देवों के शयन का माना जाता है. इस वजह से इसमें कोई भी शुभ कार्य नहीं करते हैं.
  3. कार्तिक अमावस्या को दिवाली होती है. अमावस्या के दिन नकारात्मक शक्तियां प्रबल होती हैं. इस दिन को स्नान, दान, पितृ दोष निवारण, मंत्रों की सिद्धि आदि के लिए अच्छा माना जाता है. लेकिन अमावस्या पर गृह प्रवेश करने से बचते हैं.

धनतेरस-दिवाली नहीं, तो कब होगा गृह प्रवेश?

आप कुछ दिन और इंतजार कर लें. धनतेरस और दिवाली के बीतने के बाद देवउठनी एकादशी आएगी. कार्तिक शुक्ल एकादशी को देवउठनी एकादशी कहा जाता है. इस दिन चातुर्मास का समापन होगा. उसके बाद से ही आपको गृह प्रवेश के मुहूर्त प्राप्त होने लगेंगे. इस साल 1 नवंबर को देवउठनी एकादशी है.

देवउठनी एकादशी के बाद नवंबर में गृह प्रवेश के 8 शुभ मुहूर्त हैं. जिसमें सबसे पहला मुहूर्त 3 नवंबर दिन सोमवार को है. 3 नवंबर को गृह प्रवेश का शुभ मुहूर्त सुबह 06:34 ए एम से लेकर देर रात 02:05 ए एम तक है. ऐसे में दिन भी सोमवार है. 3 नवंबर को गृह प्रवेश कर सकते हैं.

कार्तिकेय तिवारी

कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें

कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

धनतेरस और दिवाली पर गृह प्रवेश कर सकते हैं? जानें शुभ है या अशुभ


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/dhanteras-diwali-2025-par-griha-pravesh-shubh-ya-ashubh-housewarming-on-dhanteras-diwali-is-auspicious-or-not-ws-ekl-9749783.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version