Home Astrology Diwali 2024 Numerology Upay: मूलांक 1 वालों के लिए कैसी रहेगी दिवाली?...

Diwali 2024 Numerology Upay: मूलांक 1 वालों के लिए कैसी रहेगी दिवाली? अंक ज्योतिष से जानें उपाय

0


Diwali Numerology अंक ज्योतिष के मुताबिक, दिवाली पर जन्मतारीख के हिसाब से लोगों के लिए अलग-अलग तरह के परिणाम आ सकते हैं. जन्मतारीख के हिसाब से मूलांक का पता चलता है और इसके आधार पर दिवाली के त्योहार पर मूलांक के हिसाब से कैसा रहेगा त्योहार और दिवाली पर शुभ रंग और उपाय जानिए.मूलांक के अनुसार कैसा रहेगा आपका दीपावली का त्यौहार, इस श्रृंखला में आज हम आपको बता रहे हैं कि मूलांक 1 वालों के लिए कैसी रहेगी दीपावली.

मूलांक 1 : यदि आपने किसी भी महीने की 1,10,19,28 तिथि पर जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 1.

कैसे जानें मूलांक : जिस तरह हर व्यक्ति के नाम के अनुसार राशि होती है, उसी तरह उस व्यक्ति की जन्म तारीख से उसके जन्म का अंक होता है, जिसको जन्मांक अथवा मूलांक कहते हैं. हर ग्रह का एक नंबर होता है जो आपके मूलांक के रूप में उस ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है. ज्योतिषशास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है. अंक शास्त्र के अनुसार, अपने नंबर निकालने के लिए आप अपनी जन्म तिथि, महीने और वर्ष को इकाई अंक तक जोड़ें और तब जो संख्या आएगी, वही आपका भाग्यांक होगा. और जन्म तारीख अंकों को जोड़ने पर उस जातक का मूलांक प्राप्त होता है. उदाहरण के तौर पर महीने के 1, 10 और 28 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 1 होगा.

यह भी पढ़ें :IAS Yog: जन्म कुंडली में मौजूद ये योग बनाते हैं आईएएस, क्या कहती आपकी कुंडली, किस ओर हैं संकेत, यहां समझिए

करियर: कार्यक्षेत्र में मेहनत करने की आवश्यकता है. आज मेहनत का परिणाम कम मिलेगा, मगर धैर्य बनाए रखें. व्यापार में तनाव महसूस करेंगे. कार्य की अधिकता रहेगी, लेनदेन का रखें हिसाब. किसी भी ग्राहक से उधार देने से बचें.

आर्थिक: धन की स्थिति गंभीर होगी इसलिए अनावश्यक धन खर्चा ना करें.

लव रिलेशनशिप: दीपावली पर वाणी में मधुरता रखें. अनावश्यक विवाद से बच करके चले. परिवार में तनाव महसूस हो सकता है.

स्वास्थ्य: दीपावली पर स्वास्थ्य अच्छा रह सकता है. पकवान का लुत्फ़ लिया जा सकता है.

शुभ रंग: दीपावली पर पर्पल कलर के कपड़े पहनें.

उपाय: दीपावली पर पीपल वृक्ष पर दीपक जलाएं.

अंक ज्योतिष के मुताबिक, दीपावली पर मूलांक 1 वालों के लिए ये बातें खास रह सकती हैं- 
1. मूलांक 1 वालों को दीपावली पर घर के कामों में व्यस्त रहने का मौका मिल सकता है.

2. घरवालों के लिए कोई महंगी चीज़ ख़रीदने का मौका मिल सकता है.

3. दोस्तों के साथ मनोरंजन के अवसर मिल सकते हैं.

4. विदेश में नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को करियर में बेहतर मौके मिल सकते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-diwali-2024-numerology-upay-for-mulank-1-ank-jyotish-predictions-in-hindi-on-kartik-amavasya-8777426.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version