Home Astrology Grahan Yog 2025 Rashifal: चंद्र ग्रहण से ठीक एक दिन पहले राहु...

Grahan Yog 2025 Rashifal: चंद्र ग्रहण से ठीक एक दिन पहले राहु बना रहा ग्रहण योग, 4 राशि वाले रहें बेहद सतर्क और सावधान

0


Last Updated:

Grahan Yog 2025 Rashifal Effect: चंद्र ग्रहण 7 सितंबर दिन रविवार को लग रहा है लेकिन उससे एक दिन पहले राहु और चंद्रमा शनि की राशि में युति करके ग्रहण योग बना रहे हैं, जो 4 राशियों के लिए खतरे की घंटी की तरह है. …और पढ़ें

चंद्र ग्रहण से ठीक एक दिन पहले राहु बना रहा ग्रहण योग, 4 राशि वाले रहें सतर्क
Grahan Yog 2025 Rashifal: भाद्रपद मास की पूर्णिमा तिथि को यानी 7 सितंबर को चंद्र ग्रहण लगने वाला है और यह साल 2025 का अंतिम चंद्र ग्रहण है. चंद्र ग्रहण से ठीक एक दिन पहले यानी 6 सितंबर को चंद्रमा कुंभ राशि में संचार करने वाले हैं, जहां पहले से ही छाया ग्रह राहु मौजूद हैं. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, जब एक राशि में कुंभ और चंद्रमा आते हैं, तब ग्रहण योग का निर्माण होता है. यह योग मानसिक अस्थिरता, भ्रम और अचानक होने वाली घटनाओं का सूचक है और यह बेहद अशुभ योग है. चंद्र ग्रहण से ठीक एक दिन पहले ग्रहण योग का बनना 4 राशियों के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है. ऐसे में इन राशियों को बेहद सावधानी और सतर्कता के साथ रहने की आवश्यकता है. आइए जानते हैं ग्रहण योग से किन किन राशियों को परेशानी हो सकती है…

ग्रहण योग 2025 का मिथुन राशि पर प्रभाव

चंद्रमा राहु की युति 2025 से मिथुन राशि वालों को सावधान रहने की आवश्यकता है. इस दौरान कोई भी बड़ा फैसला लेने से बचें और वाद-विवाद से जितना हो सके, उतना दूर रहें. पैसे और रिश्तों से जुड़े मामले में सावधानी बरतें और इस दौरान भूलकर भी धन का लेन देन करने से बचें. नौकरी पेशा जातक अपने कामकाज और व्यवहार पर विशेष ध्यान दें अन्यथा दोनों पर ही ग्रहण का साया पड़ने वाला है, जो नुकसानदायक साबित हो सकता है. परिवार में किसी सदस्य का पुराने रोग उभर सकते हैं, जिसकी वजह से भागदौड़ करनी पड़ सकती है.

ग्रहण योग 2025 का कन्या राशि पर प्रभाव

ग्रहण योग 2025 का नकारात्मक प्रभाव कन्या राशि वालों पर देखने को मिल सकता है इसलिए आप तीन दिन तक अपने काम से काम रखें और धन का सही तरह से इस्तेमाल करें. पर्सनल या प्रफेशनल लाइफ में वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखें अन्यथा ग्रहण के अशुभ प्रभाव से आप इनसे दोस्तों को भी दुश्मन बना सकते हैं. राहु का प्रभाव स्वास्थ्य और मन पर पड़ सकता है, जिसकी वजह से आप गलत रास्ते पर जा सकते हैं. योग के अशुभ प्रभाव से व्यर्थ की चिंता और आलस्य बढ़ सकता है, जो आपके लिए सही नहीं है.

ग्रहण योग 2025 का धनु राशि पर प्रभाव

चंद्रमा राहु की युति 2025 से धनु राशि वालों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इस अवधि में आपको मानसिक बेचैनी और निर्णय लेने में उलझन हो सकती है, जिसकी वजह से आपकी कई योजनाएं अटक सकती हैं. धनु राशि वाले अनावश्यक वाद-विवाद से बचें अन्यथा इससे ना सिर्फ आपके सम्मान में कमी आएगा बल्कि कानूनी मामलों में भी फंस सकते हैं. नौकरी व व्यापार करने वालों को कार्यक्षेत्र में रुकावट और सहयोगियों से टकराव की आशंका भी बन रही है.

ग्रहण योग 2025 का मीन राशि पर प्रभाव

ग्रहण योग 2025 मीन राशि वालों के लिए उतार चढ़ाव की स्थिति लेकर आ रहा है. इस अवधि में आप धन से जुड़े कोई भी कार्य जैसे निवेश, लेने देन या खरीदना बेचना आदि करने से बचें अन्यथा आर्थिक नुकसान होने के योग बन रहे हैं. अगर आप किसी यात्रा पर जा रहे हैं तो आपको सावधानी बरतने की आवश्यकता है, अगर हो सके तो आप इस यात्रा को टाल ही दें. ग्रहण योग के अशुभ प्रभाव से मीन राशि वालों के परिवार में तनाव और रिश्तों में मतभेद देखने को मिल सकते हैं, जिससे मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है.

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

चंद्र ग्रहण से ठीक एक दिन पहले राहु बना रहा ग्रहण योग, 4 राशि वाले रहें सतर्क


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/grahan-yog-2025-rashifal-rahu-chandrma-yuti-make-grahan-yog-before-chandra-grahan-kanya-meen-and-these-4-rashi-should-be-careful-ws-kl-9573234.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version