Last Updated:
Rashifal: होली का त्योहार हिंदुओं के सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक है. ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार होली पर लगने जा रहा चंद्र ग्रहण का प्रभाव सभी राशियों पर सकारात्मक या नकारात्मक रूप से पड़ सकता है. ऐसे में ह…और पढ़ें
होली पर यह राशि होंगी शुभ
हाइलाइट्स
- होली 2025 पर 4 राशियों की किस्मत चमकेगी.
- मेष, सिंह, वृश्चिक और मीन राशियों के लिए होली शुभ.
- आर्थिक लाभ और करियर में उन्नति के संकेत.
उज्जैन. सनातन धर्म में होली का पर्व बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. हर साल फाल्गुन माह की पूर्णिमा पर होली का पर्व मनाया जाता है. ऐसे में इस बार 14 मार्च, 2025 को होली मनाई जाएगी. होली पर कुछ राशियों के लिए अत्यधिक शुभ और भाग्यशाली साबित होने की संभावना है. ग्रहों की स्थिति और नक्षत्रों के प्रभाव से यह निर्धारित होता है कि किस राशि के जातकों को इस होली पर सफलता, धन, प्रेम और सुख की प्राप्ति होगी. आइए जानते हैं उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज से डॉ कि होली पर किन राशियों के लिए विशेष रूप से भाग्यशाली रहेगी.
चार राशिया होंगी बेहद लकी
मेष – इस राशि के जातकों के लिए होली का पर्व अत्यंत शुभ रहने वाला है. मंगल ग्रह की अनुकूल स्थिति इनके करियर और आर्थिक क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन लाएगी. होली के समय नौकरीपेशा व्यक्तियों को पदोन्नति या वेतन वृद्धि का अवसर मिल सकता है. व्यापारियों को नए सौदों की प्राप्ति हो सकती है और रुका हुआ धन वापस आने की संभावना है. जिससे मन काफ़ी प्रसन्न रहेगा.
सिंह – होली का पर्व इस राशि के लिए बेहद खुशियाँ लेकर आने वाला है. इस राशि वालो के लिए होली भाग्य और सफलता का प्रतीक बनेगी. इस राशि पर भगवान सूर्य की कृपा से आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और समाज में प्रतिष्ठा प्राप्त होगी. नौकरीपेशा व्यक्तियों को नई जिम्मेदारियों का सामना करना पड़ सकता है, जो उनके करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सहायक होंगी. निवेश के इच्छुक लोगों के लिए यह समय लाभकारी रहेगा. परिवार मे कोई मांगलिक कार्य हो सकता है.
वृश्चिक – इस राशि के जातक के लिए होलीका पर्व बहुत खुशियाँ लेकर आने वाला है. इस राशि के लोगों को अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है और आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा. यदि वे किसी नए प्रोजेक्ट पर कार्यरत हैं, तो उसमें सफलता की प्रबल संभावना है. प्रेम जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे और रिश्तों में ताजगी का अनुभव होगा. साथ ही जो जातक लम्बे समय से बीमार है उन्हें स्वास्थ मे आराम. लगेगा.
मीन – इस राशि के जातक के लिए होली का पर्व बेहद खुशियाँ लेकर आने वाला है. इस राशि वालो के लिए होली भाग्य और सफलता लेकर आने वाला है. जिससे सभी क्षेत्रों में सफलता प्राप्त होगी. आर्थिक लाभ के संकेत मिल रहे हैं और पारिवारिक जीवन में खुशियों का संचार होगा. प्रेम संबंधों में रहने वाले जातकों के रिश्ते और भी मजबूत होंगे, और कुछ जातकों के विवाह के अवसर भी बन सकते हैं.जिससे मन प्रसन्न रहेगा.
Ujjain,Madhya Pradesh
March 11, 2025, 14:50 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/wonderful-combination-of-planets-on-holi-2025-luck-of-4-zodiac-signs-will-open-will-shine-with-abundance-of-money-local18-9093596.html