Home Astrology Kainchi Dham Trip: अगर मिल रहे हैं ये संकेत, तो समझ लीजिए...

Kainchi Dham Trip: अगर मिल रहे हैं ये संकेत, तो समझ लीजिए बुला रहे हैं नीम करोली बाबा! साथ ले जाएं उनका मनपसंद भोग

0


Last Updated:

Kainchi Dham Trip: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित कैंची धाम में नीम करोली बाबा का मंदिर है, जहां जाने से जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं. विराट कोहली, स्टीव जॉब्स जैसे सेलिब्रिटी भी यहां दर्शन कर चुके हैं…और पढ़ें

मिल रहे हैं ये संकेत, तो समझ लीजिए बुला रहे हैं नीम करोली बाबा! ले जाएं भोग

बाबा को सेब और जलेबियां बहुत पसंद हैं.

हाइलाइट्स

  • कैंची धाम में नीम करोली बाबा का मंदिर है.
  • विराट कोहली और स्टीव जॉब्स भी यहां दर्शन कर चुके हैं.
  • बाबा को सेब और जलेबी का भोग अर्पित करें.

Kenchi Dham Trip : जब जीवन में कोई राह नहीं दिखे. चारों ओर हो सिर्फ अंधकार, अपनों ने साथ छोड़ दिया हो. अपना दुख कहने के लिये हमारे पास कोई ना हो, तब हमें ईश्वर को याद कर लेना चाहिए. ईश्वर ने इस दुनिया में अनेकों बार रूप बदलकर तरह तरह के अवतार लेकर आम जनमानस का सदैव ही कल्याण किया है. आज भी देश और दुनिया में इस तरह के लाइफ चेंजिंग पॉइंट हैं जहां आप अगर चले जाते हैं तो आपकी किस्मत बदल जाती है.आइये जानते हैं उनमें से एक सबसे पवित्र धाम कैंची के बारे में.

क्या है कैंची में : उत्तराखंड के नैनीताल जिले में कैंची नामक एक स्थान जो चारों ओर से पहाड़ों से घिरा हुआ है. वहां नीम करोली बाबा का एक मंदिर है. उस मंदिर में जाकर लोगों के ऊपर जादू हो जाता है. वहां किसी भी तरह की समस्या लेकर जाने वाले लोग अपने अंदर सकारात्मक ऊर्जा लेकर ही बाहर निकलते हैं. उनके कैसे भी काम हों बस दर्शन करते ही जीवन से संकट छूमंतर हो जाते हैं.

Holi Ke Upay: धन प्राप्ति के लिए होली के दिन कर लें सिर्फ एक छोटा सा उपाय, तुरंत दिखेगा चमत्कारिक लाभ!

मिलने लगते हैं संकेत : मान्यता है बाबा को जिसे बुलाना होता है उसके जीवन में अचानक बदलाव आना शुरू हो जाते हैं. उसे सपने में बाबाजी दिखने लगेंगे. अचानक उसके सामने लोग कैंची धाम की बात करने लगेंगे. इसके साथ ही उसके कष्टों निवारण हेतु कोई उसको कैंची धाम जाने की सलाह देने लगेगा. जिसे बाबाजी कैंची बुलाते हैं उसके मन में अचानक ही कैंची जाने की लालसा बढ़ जाती है.

हो जाता है भाग्योदय : यदि आपने किसी भी तरह एक बार कैंची धाम जाकर नीम करोली बाबा के दर्शन कर लिए तो यकीन मानिए निश्चित रूप से आपका भाग्य बदल जाएगा.विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, एप्पल फाउंडर स्टीब जॉब्स, मार्क जुकरबर्ग, चंकी पांडे जैसे बड़े-बड़े सेलिब्रिटी देश और दुनिया से बाबा के दर्शन करके अपने जीवन में खुशहाली और सफलता की कामना करने आते है.

Holi 2025: होली के बाद ये 3 राशियां रखें विशेष ध्यान, कहीं राहु-केतु इनका काम ना कर दें खराब

बाबा को लगाएं इस चीज का भोग : ऐसे तो बाबा बड़े दयालु है उन्हें हर चीज पसंद है उनके भक्त उन्हें प्यार से किसी भी चीज का भोग अर्पित कर सकते हैं. कुछ ऐसी भी चीज हैं जो बाबा को बहुत अधिक प्रिय थी तो आप यदि बाबा के दर्शन करने जा रहे हैं तो बाजार से से लेकर चले जाएं बाबा को सेब और जलेबियां बहुत पसंद थी. यदि आप अपने साथ बाबा को वह अर्पित करने के लिए सेब अथवा जलेबी लेकर जाते हैं तो यकीन मानिए बाबा की कृपा आपके जीवन में खुशियों के ढेर लगा देगी.

homedharm

मिल रहे हैं ये संकेत, तो समझ लीजिए बुला रहे हैं नीम करोली बाबा! ले जाएं भोग


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/neem-karoli-baba-kainchi-dham-darshan-can-change-your-luck-know-favorite-bhog-of-baba-ji-9078978.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version