Home Astrology Kartik Purnima 2025: कार्तिक पूर्णिमा पर राशि के अनुसार करें इन चीजों...

Kartik Purnima 2025: कार्तिक पूर्णिमा पर राशि के अनुसार करें इन चीजों का दान, दूर होंगी जीवन की सभी परेशानियां

0


Kartik Purnima 2025 Upay: हिंदू धर्म में हर तिथि और हर वार का अलग महत्व है. कार्तिक पूर्णिमा पर दान का खास महत्व है. धार्मिक दृष्टि से यह अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है. यह दिन पुण्य कमाने और धन-संपदा का आशीर्वाद पाने का अवसर माना जाता है. इस दिन विशेष रूप से गंगा स्नान और दान करने की परंपरा है, जिसके बारे में मान्यता है कि इससे सभी पापों का नाश होता है और ईश्वर की कृपा प्राप्त होती है.

इस साल कार्तिक पूर्णिमा 05 नवंबर को मनाई जा रही है और इस दिन किए गए दान-पुण्य का खास महत्व है. आइए उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज से जानते हैं कि इस दिन राशि अनुसार किन चीजों का दान करना बेहद शुभ माना गया है.

जरूर करें राशि अनुसार दान

मेष – इस राशि के जातक को कार्तिक पूर्णिमा के दिन लाल वस्त्र, मसूर दाल, शहद या लाल फल का दान करना चाहिए. इससे ऊर्जा, साहस, संपत्ति बढ़ती है. कर्ज से छुटकारा मिलता है.

वृषभ – इस राशि के जातकों को कार्तिक पूर्णिमा के दिन सफेद मिठाई, चावल, घी, दही का दान करें. इससे भौतिक सुख-सुविधाएं बढ़ती हैं.

मिथुन – इस राशि के जातक को लगातार व्यापार में मुनाफे की जगह घाटा हो रहा है, तो कार्तिक पूर्णिमा के दिन हरी मूंग दाल, हरी सब्जियां, हरे वस्त्र और स्टेशनरी का दान करना चाहिए. इससे कारोबार और करियर में तरक्की मिलती है.

कर्क – लक्ष्मी देवी की असीम कृपा पाने के लिए कार्तिक पूर्णिमा के दिन सफेद मिठाई, चावल, चांदी, चीनी, मिश्री या जल का दान करें. इससे मानसिक शांति मिलती है.

सिंह – इस राशि के जातकों को ग्रहों की बाधा दूर करनी हो तो कार्तिक पूर्णिमा के दिन तांबा, गुड़, नारंगी वस्त्र, लाल फूल का दान करें. इससे मान-सम्मान बढ़ता है.

कन्या – इस राशि के जातक को कार्तिक पूर्णिमा के दिन गरीबों में हरे वस्त्र, हरी मूंग दाल, हरी सब्जियों का दान करें. इससे स्वास्थ्य लाभ मिलता है.

तुला – लक्ष्मी देवी की असीम कृपा पाने के लिए इस दिन सफेद वस्त्र, इत्र, सुगंधित वस्तुएं, चावल और घी का दान करें. इससे धन, वैभव और ऐश्वर्य बढ़ता है.

वृश्चिक – इस राशि के जातक को कार्तिक पूर्णिमा के दिन गुड़, लाल वस्त्र, मसूर दाल, लाल फल या निर्धन को धन का दान करें. इससे रुके हुए कार्य पूरे होते हैं.

धनु – कार्तिक पूर्णिमा के दिन इस राशि के जातक को चना दाल, केला, पीला वस्त्र, केसर, हल्दी का दान करें. इससे संतान की उन्नति होती है.

मकर – इस राशि के जातक को इस दिन तिल, सरसों का तेल, उड़द दाल और कंबल का दान करें. इससे शनि दोष कम होता है. कार्यक्षेत्र में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं.

कुंभ – कार्तिक पूर्णिमा के दिन इस राशि वालों को काला कंबल, तिल, उड़द दाल, जूते-चप्पल या धन का दान करें. इससे आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिलता है.

मीन – लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए इस दिन जरूरतमंद लोगों में भोजन का दान करें. इससे आर्थिक समस्याएं दूर होंगी. साथ ही माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होगा.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-kartik-purnima-2025-upay-remedies-according-zodiac-signs-rashi-anusar-kartik-purnima-ke-din-daan-local18-9808741.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version