करौली. मकर राशि के जातकों के लिए 30 दिसंबर यानी सोमवार का दिन बेहद खास और शुभ साबित होने वाला है. इस दिन मकर राशि के चंद्रदेव धनु राशि में विराजमान रहने वाले हैं. ऐसे में चंद्रदेव का धनु राशि में रहना इस राशि के जातकों के लिए हर तरह से फलदाई सिद्ध होने वाला है. सबसे खास बात यह है कि इस दिन मकर राशि में धन योग के भी संयोग बन रहे है, जिससे इस राशि वालों को आज के दिन धन की प्राप्ति भी हो सकती है.
अनेक मार्गों से होगी लक्ष्मी की प्राप्ति
कोटा की मशहूर ज्योतिषी कविता जांगिड़ का कहना है कि आज का दिन मकर राशि वालों के लिए बहुत शुभ साबित होगा. मकर राशि वालों के जीवन में आज धन का आगमन होगा. उनका कहना है कि इस राशि वालों के लिए आज लक्ष्मी एक मार्ग से नहीं बल्कि अनेक मार्गों से आएगी.
व्यापार और कार्यस्थल पर भी धन प्राप्ति के संयोग
ज्योतिषी कविता जांगिड़ के अनुसार मकर के राशि के व्यापारियों और नौकरीपेशा लोगों के लिए भी आज कार्यस्थल पर आकस्मिक धन प्राप्ति के योग हैं. इस राशि के जातकों का आज बिगड़ा हुआ स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा. इसके साथ ही इस राशि वालों के घरों में आज पारिवारिक माहौल भी पिछले दिनों के बजाय खुशनुमा रहेगा.
लवर्स के लिए भी खास रहेगा यह दिन
30 दिसंबर का दिन मकर राशि के लवर्स के लिए भी अच्छा रहेगा. मकर राशि के लवर्स और नव विवाहितों लोगों के लिए इस दिन प्रेम प्रसंग का योग बन रहा हैं. इसके अलावा मकर राशि के अविवाहित लोगों के लिए भी यह दिन खास साबित हो सकता है इस दिन मकर राशि के अविवाहित लोगों के लिए भी विवाह के योग या फिर उन्हें प्रेम प्रसंग के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं.
जरूर करें यह उपाय
ज्योतिषी कविता जांगिड़ के अनुसार इस दिन मकर राशि वालों के लिए नीला रंग शुभ रहेगा. और यदि आप इस दिन को और भी बेहतरीन बनाना चाहते हैं तो पीपल के वृक्ष के नीचे इस दिन घी का दीपक जरूर जलाएं. इस उपाय को करने से आपको आज हर कार्य में सफलता मिलेगी.
FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 07:27 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-aaj-ka-makar-rashifal-capricorn-horoscope-today-love-career-business-astrological-predication-money-will-come-from-many-ways-local18-8927578.html