Home Travel Best museums in India । भारत के प्रमुख हेरिटेज म्यूजियम

Best museums in India । भारत के प्रमुख हेरिटेज म्यूजियम

0


Last Updated:

Heritage museums in India: भारत के नए हेरिटेज म्यूजियम और साइट्स ट्रैवलर्स को सिर्फ इतिहास की झलक ही नहीं बल्कि एक्सपीरियंस भी कराते हैं. पुणे का अभय प्रभावना म्यूजियम, केरल का कुलथुपुझा फॉरेस्ट म्यूजियम और बेंगलुरु का MAP आर्ट लवर्स के लिए खास हैं. वाशिम का बंजारा विरासत म्यूजियम और गुजरात का वडनगर आर्कियोलॉजिकल म्यूजियम संस्कृति और इतिहास को जीवंत बनाते हैं. ये पांचों जगहें फैमिली ट्रिप, एजुकेशन और इंस्टा ट्रेंडिंग कंटेंट के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन हैं.

Best museums in India: आजकल ट्रैवल सिर्फ नए शहर देखने या होटल में रुकने तक सीमित नहीं रह गया है. लोग अब ऐसी जगहें खोजते हैं जहां उन्हें इतिहास का टच मिले, संस्कृति से जुड़ाव हो और कुछ नया सीखने का मौका भी मिले. इंडिया में कई ऐसे हेरिटेज म्यूजियम और साइट्स हैं जो विजिटर्स को न सिर्फ पुरानी यादों से जोड़ते हैं बल्कि एक नया एक्सपीरियंस भी देते हैं. यहां आकर लगता है जैसे आप टाइम मशीन में बैठकर पुराने जमाने में पहुंच गए हों. यही वजह है कि वीकेंड ट्रिप, फैमिली आउटिंग और यहां तक कि इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग पोस्ट्स के लिए भी ये जगहें बेस्ट मानी जाती हैं. आज की जनरेशन खासतौर पर ऐसी जगहों की तलाश करती है जहां घूमने का मजा हो और साथ ही कंटेंट भी बन सके. यहां की गैलरी और इंस्टॉलेशंस इतनी खूबसूरत होती हैं कि हर फोटो इंस्टा रील में जान डाल दे.

बच्चों और स्टूडेंट्स के लिए ये जगहें एजुकेशनल टूर की तरह हैं, वहीं सीनियर्स को भी यहां अपने बचपन और पुरानी कहानियों की झलक मिलती है. अब म्यूजियम्स सिर्फ बोरिंग गैलरी नहीं रहे बल्कि आर्ट, टेक्नोलॉजी और कल्चर का ऐसा कॉम्बिनेशन बन गए हैं जहां हर किसी को कुछ नया और मजेदार मिलता है. इन जगहों पर विजिट करके ट्रैवलिंग का मजा दोगुना हो जाता है और यादें हमेशा दिल में रहती हैं.

1. अभय प्रभावना म्यूजियम एंड नॉलेज सेंटर, पुणे: पुणे में बना यह म्यूजियम दुनिया के सबसे बड़े प्राइवेट म्यूजियम्स में से एक है. करीब 55 एकड़ में फैला यह परिसर “म्यूजियम ऑफ आइडियाज” कहलाता है क्योंकि यहां विजिटर्स को सोचने और समझने का मौका मिलता है. यहां 13.2 मीटर ऊंची ऋषभदेव की आर्ट डेको स्टाइल मूर्ति है जो सभ्यता की शुरुआत का प्रतीक मानी जाती है. 30.5 मीटर ऊंचा मनस्तंभ भी यहां की खास पहचान है. 350 से ज्यादा आर्टवर्क और म्यूरल्स दर्शन और फिलॉसफी को आसान भाषा में बताते हैं. यहां की हेरिटेज वॉक धोलावीरा, जैन मंदिर और प्राचीन गुफाओं जैसी साइट्स का अनुभव कराती है. स्टूडेंट्स, फैमिली और स्पिरिचुअल विजिटर्स के लिए यह वीकेंड डेस्टिनेशन खास है.

2. कुलथुपुझा फॉरेस्ट म्यूजियम, केरल: अगस्त 2023 में खुला यह म्यूजियम करीब 3.3 एकड़ में फैला है और यहां नेचर और कल्चर दोनों का संगम है. पांच हॉल्स में जंगल की इकोसिस्टम, ट्राइबल कल्चर और अलग-अलग लकड़ी की प्रजातियां दिखाई गई हैं. वर्चुअल जू और लाइट-एंड-साउंड शो यहां का हाइलाइट है. फैमिली और ईको-लवर्स के लिए यह म्यूजियम परफेक्ट डेस्टिनेशन है.

3. म्यूजियम ऑफ आर्ट एंड फोटोग्राफी (MAP), बेंगलुरु: बेंगलुरु का यह मॉडर्न कल्चरल हब 2023 में खोला गया और आजकल ट्रेंड में है. यहां 20,000 से ज्यादा आर्टवर्क्स हैं जिनमें टेक्सटाइल, क्राफ्ट, फोटोग्राफी और मॉडर्न आर्ट शामिल हैं. खास बात यह है कि यह पुरानी और नई कला को जोड़ता है. पब्लिक प्रोग्राम्स और स्कल्पचर गार्डन इसे आर्ट लवर्स के लिए खास डेस्टिनेशन बनाते हैं.

4. बंजारा विरासत म्यूजियम, वाशिम, महाराष्ट्र: अक्टूबर 2024 में खोला गया यह म्यूजियम बंजारा कम्युनिटी को समर्पित है. यहां 45 मीटर ऊंचा सेवध्वज और संत सेवालाल महाराज की प्रतिमा है जो पूरे परिसर की पहचान है. चार मंजिला इस म्यूजियम में 13 गैलरी बनाई गई हैं जिनमें बंजारा समाज की परंपराएं और इतिहास दिखाया गया है. शाम के समय होने वाला लाइट-एंड-साउंड शो पर्यटकों को बेहद आकर्षित करता है.

5. वडनगर आर्कियोलॉजिकल एक्सपीरियेंशियल म्यूजियम, गुजरात: जनवरी 2025 में शुरू हुआ यह म्यूजियम विजिटर्स को इतिहास और आर्कियोलॉजी का लाइव अनुभव देता है. यहां 50 मीटर लंबा ब्रिज है जिससे चलते हुए आप 2500 साल पुराने अवशेष देख सकते हैं. 5000 से ज्यादा आर्टिफैक्ट्स जैसे प्राचीन सिक्के, टूल्स और ऑर्नामेंट्स यहां मौजूद हैं. हिस्ट्री लवर्स के लिए यह ड्रीम डेस्टिनेशन है.

ये पांचों हेरिटेज म्यूजियम और साइट्स दिखाते हैं कि भारत का इतिहास सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं है बल्कि उसे महसूस भी किया जा सकता है. यहां विजिट करके लोग नॉलेज के साथ-साथ लाइफटाइम मेमोरी भी लेकर लौटते हैं. अगर आप भी अपने अगले ट्रिप पर कुछ नया और एक्सपीरियंस बेस्ड करना चाहते हैं तो इन जगहों को जरूर अपनी ट्रैवल लिस्ट में शामिल करें.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

5 शानदार हेरिटेज म्यूजियम और साइट्स जहां घूमकर महसूस होगा भारत का इतिहास


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-5-must-visit-heritage-museums-and-sites-in-india-abhay-prabhavana-bengaluru-banjara-virasat-washim-ws-kl-9682317.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version