Home Dharma Sharadiya Navratri main kitani kanyaon ka pujan kiya jata hain Navratri me...

Sharadiya Navratri main kitani kanyaon ka pujan kiya jata hain Navratri me kanya pujan ka importance  – Himachal Pradesh News

0


Last Updated:

Haridwar News: नवरात्रि के दिन 5, 7, 9, 11 आदि कितनी कन्याओं का पूजन करना श्रेष्ठ होता है और कन्याओं की संख्या कम या ज्यादा होने पर कैसे देवी प्रसन्न होंगी यह सवाल सभी के मन में रहता है. 

 हरिद्वार: जैसे नवरात्रि के नौ दिनों में आदिशक्ति के नौ रूपों की आराधना, पूजा पाठ की जाती है वैसे ही आखिरी दिनों में कन्या पूजन करके नवरात्रि का समापन किया जाता है. नवरात्रि यानी 9 रात्रि तक देवी दुर्गा की आराधना भक्ति भाव और पवित्रता के साथ की जाती है. प्राचीन समय से ही आदिशक्ति को प्रसन्न करने के लिए नवरात्रि के व्रत किए जाते हैं. बदलते समय के साथ अधिकतर लोग देवी दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए 9 दिनों तक व्रत करते हैं. नवरात्रि समापन यानी नवमी के दिन कन्याओं का पूजन करना अनिवार्य होता है, लेकिन इस दिन एक साथ कन्याओं का मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है. नवरात्रि के दिन 5, 7, 9, 11 आदि कितनी कन्याओं का पूजन करना श्रेष्ठ होता है और कन्याओं की संख्या कम या ज्यादा होने पर कैसे देवी मन प्रसन्न होंगी? यह सवाल सभी के मन में रहता है, तो चलिए जानते हैं इसका उपाय…

नवमी के दिन नौ कन्याओं का पूजन का विधान
इसकी ज्यादा जानकारी देते हुए विद्वान धर्माचार्य पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि नवरात्रि यानी 9 रात्रि तक देवी के व्रत करके ही व्रत का समापन कन्या पूजन के साथ किया जाता है. नवरात्रि यानी हर दिन आदिशक्ति के नौ रूपों की पूजा अर्चना आराधना और व्रत करने से ही देवी प्रसन्न होती हैं.

नवरात्रि के आखिर दिन यानी नवमी के दिन आदिशक्ति की पूजा अर्चना आराधना हवन यज्ञ आदि करने के बाद कन्या पूजन करना अनिवार्य होता है नवमी के दिन नौ कन्याओं का पूजन किया जाता है, जिससे नवरात्रि के व्रत का संपूर्ण फल मिलता है. यदि इस दिन ज्यादा कन्याएं आ जाएं तो सभी का सम्मान करना चाहिए और उन्हें एक समान भोजन, दक्षिणा, उपहार देना चाहिए.

कन्या न मिलने पर कैसे करें पूजा

व्रत समापन के दिन यदि 9 कन्याएं ना मिलें, तो जितनी भी कन्याएं उपलब्ध हों उनका पूजन श्रद्धा भक्ति भाव और देवी के रूप में करना चाहिए. कन्याओं की संख्या पूरी करने के लिए जितनी कन्याएं कम हैं उनका भोजन और अपनी श्रद्धा अनुसार उपहार, दक्षिणा उनके घर भिजवा दें जिससे नवरात्रि का संपूर्ण फल प्राप्त होगा.

10 साल से कम की कन्याएं

हरिद्वार के विद्वान धर्माचार्य पंडित श्रीधर शास्त्री आगे बताते हैं कि जैसे नवरात्रि के दिनों में आदिशक्ति के नौ रूपों की आराधना की जाती है वैसे ही आखिरी दिन 9 कन्याओं की पूजा देवी के 9 रूपों में करने का विधान बताया गया है. जिन कन्याओं को देवी के रूप में पूजन किया जाता है उन कन्याओं की उम्र 10 वर्ष (साल) या इससे कम होनी चाहिए.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

नवरात्रि में कितनी कन्याओं का पूजन है श्रेष्ठ, संख्या पूरी ना हो तो क्या करें

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version