Mercury In 2nd House: जन्म कुंडली में हर ग्रह की अपनी जगह और भूमिका होती है. इनमें बुध ऐसा ग्रह है जो व्यक्ति की बुद्धि, सोचने-समझने की क्षमता, बोलने के तरीके और व्यापारिक समझ को दर्शाता है, अगर बुध मजबूत हो तो इंसान चतुर, हाजिरजवाब और व्यवहारिक होता है, जबकि कमजोर बुध व्यक्ति को उलझन में डाल देता है. जब बुध दूसरे भाव में आता है, तो यह स्थिति जीवन में कई खास बदलाव लाती है चाहे वह धन से जुड़ी बात हो, बोलने का तरीका हो या पारिवारिक माहौल. दूसरे भाव को धन, वाणी और पारिवारिक सुख का घर माना गया है. बुध यहां बैठकर व्यक्ति की कमाई के तरीके, पैसे संभालने की आदत और बोलचाल की कला को प्रभावित करता है. यह स्थिति अगर मजबूत हो तो इंसान अपनी बात से दूसरों को आसानी से प्रभावित कर लेता है, लेकिन अगर बुध अशुभ हो जाए, तो बातों में कड़वाहट, गलतफहमी या आर्थिक उलझनें बढ़ सकती हैं. ज्योतिष में यह भाव बहुत संवेदनशील माना गया है, क्योंकि यहीं से इंसान के भाग्य और मेहनत का सीधा संबंध बनता है. आइए समझते हैं कि बुध के दूसरे भाव में होने से क्या असर पड़ता है, इसके अच्छे और बुरे दोनों पहलुओं पर नजर डालते हैं, और जानते हैं कौन-से उपाय इसके नकारात्मक असर को कम कर सकते हैं. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी, वास्तु विशेषज्ञ एवं न्यूमेरोलॉजिस्ट हिमाचल सिंह.
बुध दूसरे भाव में होने के सकारात्मक प्रभाव
1. तेज दिमाग और समझदार सोच:
इस भाव में बुध होने से व्यक्ति बहुत समझदार, बुद्धिमान और तेज सोच वाला होता है. वह हर बात को गहराई से समझता है और किसी भी समस्या का हल निकालने में माहिर होता है.
2. बोलने में निपुणता:
बुध वाणी का कारक ग्रह है, इसलिए इस स्थिति में व्यक्ति की वाणी बेहद मीठी और प्रभावशाली होती है. ऐसे लोग अक्सर दूसरों को अपनी बातों से प्रभावित करते हैं.
3. व्यापार और कमाई में सफलता:
बुध अगर शुभ स्थिति में हो, तो व्यक्ति को धन कमाने के नए-नए तरीके सूझते हैं. व्यापार, लेखन, मीडिया, शिक्षा, बैंकिंग, या मार्केटिंग से जुड़े लोग इस स्थिति में खास सफलता पाते हैं.
4. पारिवारिक तालमेल अच्छा:
दूसरे भाव का संबंध परिवार से है. बुध यहां बैठकर घर के माहौल को संतुलित करता है. परिवार में आपसी बातचीत से समस्याएं सुलझ जाती हैं.
5. विदेशी भाषाओं में रुचि:
बुध ग्रह संवाद का प्रतीक है. ऐसे लोग एक से ज्यादा भाषाएं सीखने में रुचि रखते हैं और विदेश से जुड़ी नौकरियों में अच्छा करते हैं.
बुध दूसरे भाव में होने के नकारात्मक प्रभाव
1. बोलचाल में कड़वाहट:
अगर बुध अशुभ ग्रहों से प्रभावित हो जाए, तो व्यक्ति की वाणी कड़वी हो सकती है. वह अनजाने में ऐसी बातें बोल देता है जिससे रिश्तों में दूरी आ जाती है.
2. पैसों में अस्थिरता:
अशुभ बुध व्यक्ति को गलत निवेश या धोखाधड़ी का शिकार बना सकता है. कभी पैसे अचानक आते हैं और फिर बिना वजह चले जाते हैं.
3. अति सोच और बेचैनी:
ऐसे लोग बहुत सोचते हैं, जिससे निर्णय लेने में देर करते हैं. कई बार ज्यादा सोचने से खुद ही भ्रम में पड़ जाते हैं.
4. परिवार में मनमुटाव:
अगर बुध राहु या शनि से प्रभावित हो, तो घर में बहस या गलतफहमी बढ़ सकती है. व्यक्ति खुद को सही साबित करने के चक्कर में रिश्तों को बिगाड़ सकता है.

बुध के नकारात्मक असर को कम करने के उपाय
1. हर बुधवार को हरी वस्तुएं दान करें:
हरी सब्जियां, मूंग या हरे कपड़े जरूरतमंदों को देने से बुध ग्रह का प्रभाव बेहतर होता है.
2. गाय को हरा चारा खिलाएं:
बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाना शुभ माना गया है. इससे जीवन में स्थिरता और आर्थिक सुधार आता है.
3. बुध मंत्र का जाप करें:
“ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः” इस मंत्र का रोज या बुधवार को 108 बार जाप करने से बुध की स्थिति मजबूत होती है.
4. पन्ना रत्न पहनें:
अगर कुंडली में बुध कमजोर हो तो किसी योग्य ज्योतिषी की सलाह से पन्ना रत्न (Emerald) पहन सकते हैं. इससे बोलचाल, याददाश्त और धन की स्थिति सुधरती है.
5. हरी चीजें ज्यादा इस्तेमाल करें:
खाने में हरी सब्जियां, हरा कपड़ा या घर में हरे पौधे लगाने से भी बुध का प्रभाव शुभ होता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-mercury-in-2nd-house-positive-negative-effects-and-cures-ws-ekl-9819696.html