Last Updated:
Mulank 6 Personality: मूलांक 6 की महिलाएं आकर्षक, संवेदनशील और कला प्रेमी होती हैं. ये रिश्तों में बेहद वफादार होती हैं और परिवार को प्राथमिकता देती हैं. भावनाओं में बह जाना इनकी कमजोरी हो सकती है, लेकिन ये दिल…और पढ़ें

मूलांक 6 की महिलाओं का स्वभाव
हाइलाइट्स
- मूलांक 6 की महिलाएं आकर्षक और संवेदनशील होती हैं.
- ये रिश्तों में बेहद वफादार और परिवार को प्राथमिकता देती हैं.
- धोखा बर्दाश्त नहीं करतीं, दिल से निभाती हैं दोस्ती.
Mulank 6 Personality: अगर किसी महिला का जन्म किसी भी महीने की 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है, तो उनका मूलांक 6 बनता है. मूलांक 6 की महिलाओं का जीवन प्यार, सौंदर्य और संतुलन के इर्द-गिर्द घूमता है. मूलांक 6 की महिलाएं शुक्र ग्रह से प्रभावित होती हैं. शुक्र को आकर्षण, कला, प्रेम और विलासिता का प्रतीक माना जाता है. ये महिलाएं न केवल सुंदर होती हैं, बल्कि उनका स्वभाव भी उतना ही आकर्षक होता है. मूलांक 6 की महिलाओं के बारे में विस्तार से बता रहें हैं भोपाल स्थित न्यूमरोलॉजिस्ट रवि पाराशर.
मूलांक 6 की महिलाओं की खासियत
- ये परिवार और रिश्तों को प्राथमिकता देती हैं. जीवन में ये केवल सफलता ही नहीं चाहतीं, बल्कि शांति, प्यार और स्थिरता भी चाहती हैं.
- मूलांक 6 की महिलाएं एक बेहतरीन होममेकर होती हैं.
- ये अपने पति और बच्चों के लिए एक आदर्श साथी साबित होती हैं, ये अपनी खुशी को अक्सर दूसरों के लिए कुर्बान तक कर देती हैं.
- मूलांक 6 की महिलाएं बचपन से ही बेहद आकर्षक, विनम्र स्वभाव की होती हैं.
- परिवार में ये चहेती होती हैं और अक्सर अपने व्यवहार और परिपक्व सोच से सबका दिल जीत लेती हैं.
- नृत्य, संगीत या कला में इनकी दिलचस्पी बचपन से ही नजर आती है.
- स्कूल और कॉलेज में ये अक्सर पॉपुलर होती हैं, लेकिन अपने सीमित और भरोसेमंद दोस्तों के साथ ही ज्यादा सहज महसूस करती हैं.
ये भी पढ़ें- कहीं आप भी तो रोजाना नहीं धोते कपड़े, घर में आ जाएगी दरिद्रता! जानें सही दिन और समय
- उनका आत्मविश्वास कम उम्र में ही दिखने लगता है, जो उन्हें भीड़ से अलग पहचान देता है.
- इनका ‘इंट्यूशन’ बहुत तेज़ होता है.
करियर की बात करें तो मूलांक 6 की महिलाएं फैशन, ब्यूटी, डिजाइनिंग, मीडिया, और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में खूब नाम कमाती हैं.
भावुकता पर नियंत्रण रखें
मूलांक 6 की महिलाओं को कभी-कभी अपनी भावुकता पर नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती है. ये दिल से सोचती हैं और कई बार दूसरों की चिंता में खुद को भूल जाती हैं.
रिश्तों को लेकर होती हैं गंभीर
युवावस्था में ये रिश्तों को लेकर बेहद गंभीर होती हैं और एक परफेक्ट पार्टनर की तलाश करती हैं जो भावनात्मक रूप से मजबूत हो. ये महिलाएं भले ही मॉडर्न हों, लेकिन संस्कारों से जुड़ी रहती हैं.
ये भी पढ़ें- Neem Karoli Baba: नीम करौली बाबा के आश्रम जा रहे हैं तो इस सेवा के अवसर को न करें मिस, मिट जाएंगे सारे पाप!
रिश्तों की रानी होती हैं मूलांक 6 की महिलाएं
- निजी जीवन की बात करें तो मूलांक 6 की महिलाएं रिश्तों में बेहद लॉयल और समर्पित होती हैं.
- शादी के बाद ये पूरे परिवार को अपनाकर उसे जोड़कर रखने की ताकत रखती हैं.
- हालांकि, इन्हें धोखा बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होता. अगर इनके विश्वास को चोट पहुंची तो ये बेहद दुखी हो जाती हैं.
- उपाय
पूजा-पाठ, मंत्र और खासकर शुक्र से जुड़े उपाय इन्हें मानसिक शांति और जीवन में संतुलन प्रदान करते हैं. - इन्हें अपने खानपान पर विशेष ध्यान देना चाहिए.
- रोज व्यायाम और मेडिटेशन करें.
- जिन कपड़ों का रंग उड़ जाता है या पुराने हो जाते हैं ऐसे कपड़े न पहनें, क्योकि कपड़े शुक्र से जोड़कर देखे जाते हैं.
- इत्र का इस्तेमाल जरूर करें.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-life-of-women-with-root-number-6-love-beauty-and-balance-mulank-6-ki-mahilaon-ki-personality-9155655.html