Home Astrology Radha ashtami 2025 mantras and radha rani stuti lyrics in hindi |...

Radha ashtami 2025 mantras and radha rani stuti lyrics in hindi | राधा रानी के चमत्कारी मंत्र और स्तुति, धन-ऐश्वर्य और कार्य सिद्धि के लिए पूजन में जपें ये दिव्य मंत्र

0


Last Updated:

Radha Ashtami 2025 Mantras: भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधा अष्टमी का पर्व मनाया जाता है और इस दिन विधि विधान के साथ भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी की पूजा अर्चना की जाती है. शास्त्रों और ज्योतिष…और पढ़ें

राधा रानी के मंत्र और स्तुति, सभी कार्य श्रीजी की कृपा से होंगे सिद्ध
Radha Ashtami 2025 Mantras and stuti: बरसाना, मथुरा पूरे ब्रज समेत देशभर में आज धूमधाम से राधाष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है. राधा अष्टमी का दिन शक्ति और माधुर्य रस की अधिष्ठात्री राधारानी को समर्पित होता है. इस दिन राधा मंत्रों का जप करने से साधक को भौतिक और आध्यात्मिक दोनों प्रकार से लाभ मिलता है. राधा रानी की पूजा में इन मंत्रों का जप अवश्य करना चाहिए, ये दिव्य मंत्र सभी नकारात्मकता को दूर करते हैं और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं. ये मंत्र धन-ऐश्वर्य और कार्य सिद्धि के लिए बेहद महत्वपूर्ण माने जाते हैं और इन मंत्र के जप से सभी मनोकामना पूरी होती है. यहां पढ़ें राधा रानी के चमत्कारी मंत्रों के बारे में…

राधा रानी के शक्तिशाली मंत्र और उनके लाभ (Radha Ashtami 2025 Mantras and stuti)

ॐ राधायै नमः
राधा रानी का यह बीज मंत्र है. इस मंत्र से मन की शांति, दांपत्य सुख और प्रेम की प्राप्ति होती है. साथ ही शुक्र और चंद्र ग्रह की शांति के लिए यह मंत्र अत्यंत प्रभावी माना जाता है. राधा अष्टमी पर सुबह शाम 108 बार तुलसी की माला से मंत्र जप करें.

ॐ श्रीं राधायै स्वाहा
लक्ष्मी स्वरूपा राधारानी का यह शक्तिशाली मंत्र है. इस मंत्र के जप से धन, ऐश्वर्य और सौभाग्य में वृद्धि, पारिवारिक सुख-सौहार्द की प्राप्ति होती है. राधा अष्टमी पर सुबह शाम 108 बार तुलसी की माला से मंत्र जप करें.

ॐ श्री राधिकायै नमः
यह राधा रानी का उपासना मंत्र है. इस मंत्र के जप से भक्ति और भजन रस की वृद्धि, मानसिक क्लेश और प्रेम जीवन की बाधाओं का निवारण होता है. राधा अष्टमी पर सुबह शाम 108 बार तुलसी की माला से मंत्र जप करें.

ॐ ह्नीं श्रीराधिकायै नम:
ॐ ह्नीं श्रीं राधिकायै नम:
ये अष्‍टाक्षर राधामंत्र हैं. इन मंत्र के जप से भगवान कृष्ण और राधा रानी की कृपा प्राप्त होती है. साथ ही सभी कार्य पूरी तरह से संपन्न हो जाते हैं. धा अष्टमी पर सुबह शाम 108 बार तुलसी की माला से मंत्र जप करें.

भगवान नारायण द्वारा श्रीराधा की स्तुति
नमस्ते परमेशानि रासमण्डलवासिनी।
रासेश्वरि नमस्तेऽस्तु कृष्ण प्राणाधिकप्रिये।।
ब्रह्मा विष्‍णु द्वारा राधाजी की वंदना
नमस्त्रैलोक्यजननि प्रसीद करुणार्णवे।
ब्रह्मविष्ण्वादिभिर्देवैर्वन्द्यमान पदाम्बुजे।।

राधा अष्टमी पर मंत्र जप के फायदे

राधा रानी की पूजा में और राधा अष्टमी के मौके पर सुबह शाम राधा रानी के मंत्र जप अवश्य करना चाहिए. साथ ही भगवान नारायण द्वारा श्रीराधा की स्तुति भी करनी चाहिए. राधा लक्ष्मी स्वरूपा हैं, इसलिए जप से आर्थिक समृद्धि और घर में सुख-समृद्धि आती है. यह जप नवम भाव को बल देता है, जिससे भाग्य और धर्मबल मजबूत होता है. मंत्र जप से साधक के हृदय में शुद्ध प्रेम और समर्पण जागृत होता है, जो भगवान श्रीकृष्ण की कृपा का मार्ग बनता है. राधा नाम का जप हृदय में शुद्ध प्रेम और भक्ति जगाता है और भजन और मंत्र जप मिलकर मन को कृष्ण-रस में स्थिर करते हैं. राधा रानी लक्ष्मी स्वरूपा हैं और मंत्र जप से घर में सुख-समृद्धि, ऐश्वर्य और धन की वृद्धि होती है.

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

राधा रानी के मंत्र और स्तुति, सभी कार्य श्रीजी की कृपा से होंगे सिद्ध


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/radha-ashtami-2025-mantras-and-radha-rani-stuti-lyrics-in-hindi-ws-kl-9569450.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version