राहु की ऊर्जा और इसका प्रभाव
राहु के प्रभाव में आने से इंसान के व्यवहार में अचानक बदलाव आ सकते हैं. यह ग्रह कभी धीरे-धीरे असर डालता है, कभी अचानक. राहु अगर किसी के जीवन में चढ़ जाए तो व्यक्ति को गुस्सा, अधीरता और दूसरों के साथ झगड़ा करने की प्रवृत्ति हो सकती है. इसे नकारात्मक नजरिए से देखना जरूरी नहीं है. राहु की ऊर्जा को सही दिशा में मोड़कर हम इसे अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

राहु की ऊर्जा को संतुलित करने के लिए कुछ साधारण चीजें अपनाई जा सकती हैं. इसके लिए घर में कुछ वस्तुएं रखनी पड़ती हैं, जो राहु की कृपा को आकर्षित करती हैं.
1. एक छोटा टुकड़ा फिटकरी का.
2. एक टुकड़ा सौंधा नमक.
3. दो से पांच लौंग.
4. एक छोटा टुकड़ा कपूर.
इन चीजों को एक कटोरी में रखकर अपने सोने के स्थान के पास रखें. इसे एक हफ्ते तक वहीं रहने दें. अगले हफ्ते इसे बाथरूम में फेंक दें या किसी अन्य अपशिष्ट में डाल दें. इसके बाद आप फिर नई चीज़ों का सेट तैयार कर सकते हैं.
राहु का सही उपयोग करने से जीवन में कई सकारात्मक बदलाव आते हैं. व्यक्ति अधिक आत्मविश्वासी होता है, उसके निर्णय सही दिशा में चलते हैं और समाज में उसका नाम बढ़ता है. राहु की ऊर्जा को संतुलित करने के लिए ये छोटे उपाय किसी भी मुश्किल परिस्थिति में मदद कर सकते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-how-to-get-name-fame-money-and-success-by-balancing-negative-energy-of-rahu-ws-ekl-9568185.html