Home Astrology Scorpio natives will get their wishes fulfilled by reciting Shiv Sahasranama Stotra...

Scorpio natives will get their wishes fulfilled by reciting Shiv Sahasranama Stotra today

0


Last Updated:

6 मार्च 2025 दिन गुरुवार को वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का जो समय है, वह मिश्रित फलाफल कारक है. आज के दिन वृश्चिक राशि वालों के जातक का मानसिक मनोरथ पूर्ति कारक योग बन रहा है. साथ में पारिवारिक सुख पुत्र शौख क…और पढ़ें

X

वृश्चिक राशि

हाइलाइट्स

  • वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन मिश्रित फलाफल कारक है.
  • शिव सहस्त्रनाम स्त्रोत का पाठ करने से मनोरथ पूर्ति होगी.
  • शिवार्चन और सुंदर कांड का पाठ करना श्रेष्ठकर होगा.

दरभंगा:- आज 6 मार्च 2025 को कैसा रहेगा वृश्चिक राशि वालों का दिन और क्या कहते हैं ज्योतिषीय गणना, इसके बारे में विस्तृत जानकारी कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभागअध्यक्ष डॉक्टर कुणाल कुमार झा देते हैं. उन्होंने बताया कि 6 मार्च 2025 दिन गुरुवार को वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का जो समय है, वह मिश्रित फलाफल कारक है.

मानहानि कारक योग
आज के दिन वृश्चिक राशि वालों के जातक का मानसिक मनोरथ पूर्ति कारक योग बन रहा है. साथ में पारिवारिक सुख पुत्र शौख कारक योग भी है. इसके साथ ही रोग कारक, अपजस कारक और मानहानि कारक योग भी बन रहा है, जिसके कारण वृश्चिक राशि के जातक आज के दिन शोकाकुल रहेंगे. मनस्ताप अधिक रहेगा, उदर से संबंधित पीड़ा होने की संभावना है, अर्थात पेट से संबंधित बीमारियां आज वृश्चिक राशि के जातक को महसूस होगी.

ये उपाय करेंगे आपकी रक्षा
विभागअध्यक्ष डॉक्टर कुणाल कुमार झा Bharat.one को बताते हैं कि अतः इसके समन के लिए शिव सहस्त्रनाम स्त्रोत का पाठ, शिवार्चन और वाल्मीकि कृति सुंदर कांड का पाठ साथ में दुर्गा सप्तशती के चतुर्थ अध्याय का पाठ करना श्रेष्ठकर होगा. गौरतलब है कि आज के दिन  वृश्चिक राशि के जातकों के लिए मिश्रित फलाफल कारक योग बन रहा है. साथ में शारीरिक पीड़ा कारक योग भी बन रहा है, जिसके समन के उपाय जो ज्योतिषाचार्य ने बताया है. शिव सहस्त्रनाम स्त्रोत के पाठ के साथ शिवार्चन गुरुवार के दिन करें, जिससे शुभ कारक योग प्रबल होंगे.

homeastro

मानहानि और शारीरिक कष्ट के बीच एक रहस्यमय योग, जानें आज वृश्चिक राशिफल

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-scorpio-horoscope-today-aaj-vrshchik-rashifal-love-career-business-wishes-fulfilled-local18-9078564.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version