Shardiya Navratri 2024 Date: शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ 3 अक्टूबर को अश्विन शुक्ल प्रतिपदा तिथि से हुआ है. इस नवरात्रि का प्रारंभ मिथुन लग्न में हुआ है. इसका स्वामी बुध ग्रह चतुर्थ भाव में अपने ही राशि कन्या का और सूर्य, चंद्रमा केतु के साथ विराजमान हैं, जो शुभ फल प्रदान करने वाला है. आज सुबह में कलश स्थापना के साथ 9 दिन के व्रत और पूजा का उत्सव प्रारंभ हो गया है. सुबह में कलश स्थापना का मुहूर्त 6:15 बजे से 7:22 बजे के बीच था. जो लोग सुबह में कलश स्थापना नहीं कर पाए हैं, वे दोपहर में अभिजीत मुहूर्त 11:46 बजे से दोपहर 12:33 बजे के बीच कर सकते हैं. इस साल नवरात्रि में कुछ तिथियां कम ज्यादा समय की हैं, ऐसे में लोगों को व्रतों की तारीखों को लेकर असमंजस की स्थिति हो सकती है. दुर्गा अष्टमी, महा नवमी, दशहरा कब है? इस बारे में जानते हैं महर्षि पाराशर ज्योतिष संस्थान ‘ट्रस्ट’ के ज्योतिषाचार्य पं. राकेश पांडेय से.
शारदीय नवरात्रि 2024 व्रत कैलेंडर
नवरात्रि पहला दिन- 3 अक्टूबर, कलश स्थापना, मां शैलपुत्री की पूजा
अश्विन शुक्ल प्रतिपदा तिथि: 3 अक्टूबर 12:18 एएम से 4 अक्टूबर, 02:58 एएम तक
नवरात्रि दूसरा दिन- 4 अक्टूबर, मां ब्रह्मचारिणी की पूजा
अश्विन शुक्ल द्वितीया तिथि: 4 अक्टूबर, 02:58 एएम से 5 अक्टूबर, 05:30 ए एम तक
यह भी पढ़ें: 3 अक्टूबर से नवरात्रि शुभारंभ, पहले दिन कैसे करें कलश स्थापना? जानें मुहूर्त, सामग्री, सही विधि
नवरात्रि तीसरा दिन- 5 अक्टूबर, मां चंद्रघंटा की पूजा
अश्विन शुक्ल तृतीया तिथि: 5 अक्टूबर, 05:30 ए एम से 6 अक्टूबर, 07:49 ए एम तक
नवरात्रि चौथा दिन– 6 अक्टूबर, अश्विन माह की विनायक चतुर्थी
अश्विन शुक्ल चतुर्थी तिथि: 6 अक्टूबर 07:49 ए एम से 7 अक्टूबर, 09:47 ए एम तक
नवरात्रि पांचवा दिन- 7 अक्टूबर, मां कूष्मांडा की पूजा
अश्विन शुक्ल पंचमी तिथि: 7 अक्टूबर, 09:47 ए एम से 8 अक्टूबर, 11:17 ए एम तक
नवरात्रि छठा दिन- 8 अक्टूबर, देवी स्कंदमाता की पूजा
अश्विन शुक्ल षष्ठी तिथि: 8 अक्टूबर, 11:17 ए एम से 9 अक्टूबर, 12:14 पी एम तक
नवरात्रि सातवां दिन- 9 अक्टूबर, मां कात्यायनी की पूजा
अश्विन शुक्ल सप्तमी तिथि: 9 अक्टूबर, 12:14 पी एम से 10 अक्टूबर, 12:31 पी एम तक
यह भी पढ़ें: शारदीय नवरात्रि में पढ़ें नवदुर्गा मंत्र, आरती से करें पूजा का समापन, बरसेगी मातारानी की कृपा!
नवरात्रि आठवां दिन- 10 अक्टूबर, मां कालरात्रि की पूजा
अश्विन शुक्ल अष्टमी तिथि: 10 अक्टूबर, 12:31 पी एम से 11 अक्टूबर, 12:06 पी एम तक
नवरात्रि नौवां दिन- 11 अक्टूबर, दुर्गा अष्टमी, महा नवमी, मां महागौरी की पूजा, मां सिद्धिदात्री की पूजा
अश्विन शुक्ल नवमी तिथि: 11 अक्टूबर, 12:06 पी एम से 12 अक्टूबर, 10:58 ए एम तक
नवरात्रि दसवां दिन- 12 अक्टूबर: दशहरा, नवरात्रि हवन, दुर्गा विसर्जन
अश्विन शुक्ल दशमी तिथि: 12 अक्टूबर, 10:58 ए एम से 13 अक्टूबर, 09:08 ए एम तक
FIRST PUBLISHED : October 3, 2024, 09:36 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/shardiya-navratri-2024-date-in-india-kalash-sthapana-ashtami-puja-navami-havan-dussehra-check-vrat-list-day-1-to-9-maa-durga-puja-8739921.html