Home Astrology Tulsi leaves in flour box। आटे में तुलसी पत्ती के उपाय

Tulsi leaves in flour box। आटे में तुलसी पत्ती के उपाय

0


Last Updated:

Aatte Me Tulsi Dalne Ke Fayde: तुलसी का पौधा घर की शांति और समृद्धि का प्रतीक है, अगर इसे सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो जीवन में धन, सुख और स्वास्थ्य से जुड़ी कई दिक्कतें दूर हो सकती हैं. आटे के डिब्बे में तुलसी की पत्तियां रखना बेहद आसान उपाय है, लेकिन इसके लाभ बड़े गहरे होते हैं, अगर आप भी जीवन में सकारात्मक बदलाव चाहती हैं तो इस उपाय को अपनाकर देखिए.

तुलसी के 10 पत्तों से खुलेंगे किस्मत के दरवाजे! आटे में रखने से मिलतआटे में तुलसी पत्ती उपाय
Aatte Me Tulsi Dalne Ke Fayde: हम सब अपने घर-परिवार के लिए मेहनत करते हैं ताकि कभी भी धन या अन्न की कमी न हो, लेकिन कई बार कोशिश के बावजूद भी अचानक नुकसान हो जाता है और समझ नहीं आता कि आखिर ऐसा क्यों हुआ. ऐसे समय में घर की नकारात्मक ऊर्जा या ग्रहों की स्थिति भी जिम्मेदार हो सकती है. इसी कारण से ज्योतिष और वास्तु में कुछ खास उपाय बताए गए हैं जो बेहद सरल होते हैं और जल्दी असर दिखाते हैं. तुलसी का पौधा वैसे तो हर घर में शुभ माना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ तुलसी की पत्तियां आटे के डिब्बे में रखने से भी बड़ी-बड़ी परेशानियां खत्म हो सकती हैं? आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से इसका रहस्य.

तुलसी का महत्व
तुलसी के पौधे को हिंदू धर्म में सबसे पवित्र माना गया है. जिस घर में तुलसी का पौधा होता है, वहां का वातावरण हमेशा शांत और शुद्ध बना रहता है. तुलसी से दवाईयां भी बनाई जाती हैं और यह पौधा स्वास्थ्य के लिए भी बेहद लाभकारी है. धार्मिक मान्यता है कि तुलसी के पौधे में माता लक्ष्मी का वास होता है और भगवान विष्णु को तुलसी बेहद प्रिय है. यही कारण है कि तुलसी से जुड़े उपाय करने से घर में सुख-समृद्धि और धन की बरकत बनी रहती है.

गुरुवार को करें उपाय
गुरुवार को भगवान विष्णु का दिन माना जाता है. इस दिन अगर आप तुलसी के 10 पत्ते तोड़कर उन्हें अच्छी तरह सुखाकर आटे के डिब्बे में रख दें तो भगवान विष्णु की कृपा परिवार पर बनी रहती है. इससे घर में सुख-शांति आती है और पैसों से जुड़ी दिक्कतें भी धीरे-धीरे खत्म हो जाती हैं. इस उपाय को आप महीने में एक बार दोहरा सकती हैं.

शुक्रवार को करें उपाय
शुक्रवार को माता लक्ष्मी का दिन माना जाता है, अगर आप इस दिन तुलसी की 10 पत्तियां आटे के डिब्बे में डालें तो घर में अन्न-धन की कभी कमी नहीं रहती. इस उपाय से घर का भंडार भरा रहता है और परिवार में खुशहाली आती है. तुलसी की पत्तियों को धोकर सुखाने के बाद ही डिब्बे में रखना चाहिए.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

तुलसी के 10 पत्तों से खुलेंगे किस्मत के दरवाजे! आटे में रखने से मिलत


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-keep-10-basil-leaves-in-flour-box-know-its-benefits-aatte-me-tulsi-dalne-ke-fayde-ws-ekl-9614316.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version