Home Astrology Vatu Tips: बाथरूम में बैठकर फोन देखने वाले संभल जाएं, घर में...

Vatu Tips: बाथरूम में बैठकर फोन देखने वाले संभल जाएं, घर में बर्बादी-कंगाली जल्द देगी दस्तक!

0


Last Updated:

Mobile Vastu Tips: कुछ आदतें अनजाने में नकारात्मक प्रभाव डाल सकती हैं. अनुचित स्थानों पर की गई गतिविधियां बाधाएं उत्पन्न कर सकती हैं. सफलता और स्थिरता के लिए संतुलन और अनुशासन ज़रूरी है. अगर आप बाथरूम में बैठकर…और पढ़ें

बाथरूम में बैठकर फोन देखने वाले संभल जाएं, बर्बादी-कंगाली जल्द देगी दस्तक!

टॉयलेट वास्तु

हाइलाइट्स

  • बाथरूम में फोन चलाने से राहु ग्रह पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
  • बुध ग्रह कमजोर होने से करियर और बिज़नेस में रुकावटें आती हैं.
  • मंगल ग्रह कमजोर होने से आत्मविश्वास और वैवाहिक जीवन पर असर पड़ता है.

Mobile Vastu Tips: ज़्यादा मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल करना सेहत के लिए नुकसानदायक है लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आप टॉयलेट या बाथरूम में बैठकर फ़ोन चलाते हैं तो यह वास्तु दोष भी बढ़ा सकता है? वास्तु के अनुसार, बाथरूम में फ़ोन इस्तेमाल करने से न सिर्फ़ आपकी सेहत पर असर पड़ता है, बल्कि करियर और आर्थिक स्थिति पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. आइए जानते हैं कि आखिर ऐसा क्यों होता है और किन ग्रहों पर इसका असर पड़ता है. इस बारे में बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य अंशुल त्रिपाठी.

बाथरूम में राहु का वास
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर का हर कोना किसी न किसी ग्रह से जुड़ा होता है. बाथरूम का संबंध राहु ग्रह से होता है. जब आप बाथरूम में मोबाइल फ़ोन चलाते हैं, तो इससे राहु ग्रह नकारात्मक रूप से प्रभावित होता है. राहु की नकारात्मक ऊर्जा बढ़ने से मानसिक तनाव, भ्रम और ग़लत निर्णय लेने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. यह आदत धीरे-धीरे आपके करियर और आर्थिक स्थिति पर असर डालने लगती है.

करियर और बिज़नेस में आती हैं रुकावटें
बुध ग्रह बुद्धि और व्यापार का कारक होता है. बाथरूम में मोबाइल फ़ोन चलाने से बुध ग्रह कमजोर होने लगता है. इसका असर करियर और बिज़नेस पर पड़ता है, जिससे तरक्की रुक जाती है और मेहनत का पूरा फल नहीं मिलता. आर्थिक तंगी और निर्णय लेने की क्षमता में कमी आ सकती है.

मंगल ग्रह पर पड़ता है असर
मंगल ग्रह ऊर्जा, आत्मविश्वास और वैवाहिक जीवन का कारक होता है. बाथरूम में फ़ोन इस्तेमाल करने से मंगल ग्रह कमजोर हो सकता है. इससे आत्मविश्वास में कमी आती है और व्यक्तित्व नकारात्मक हो सकता है. शादीशुदा जीवन में भी तनाव और मतभेद बढ़ सकते हैं.

ऐसा भूलकर भी न करें
आज के समय में लोग मोबाइल में भगवान और देवी-देवताओं की तस्वीरें रखते हैं या उन्हें स्टेटस पर लगाते हैं. जब आप इन पूजनीय तस्वीरों को लेकर बाथरूम जाते हैं, तो इसे अपमान के रूप में देखा जाता है. इसका नकारात्मक प्रभाव जीवन में परेशानियों के रूप में सामने आ सकता है.

कैसे बचें इस वास्तु दोष से?

  • बाथरूम में मोबाइल ले जाने की आदत को धीरे-धीरे छोड़ने की कोशिश करें.
  • अगर आपको मोबाइल का इस्तेमाल करना ही है, तो इसे बाथरूम के बाहर रखें और अंदर जाने से पहले जरूरी काम निपटा लें.
  • नहाने या टॉयलेट के समय पॉज़िटिव सोचने की आदत डालें, इससे मानसिक शांति भी मिलेगी और वास्तु दोष भी कम होगा.

सोशल मीडिया और मोबाइल का इस्तेमाल आज ज़रूरी हो गया है, लेकिन सही जगह और सही वक़्त पर इसका उपयोग करना बहुत महत्वपूर्ण है. अगर आप बाथरूम में बैठकर फ़ोन चलाने की आदत से बचते हैं, तो न सिर्फ़ स्वास्थ्य बल्कि करियर और आर्थिक स्थिति भी बेहतर हो सकती है.

homeastro

बाथरूम में बैठकर फोन देखने वाले संभल जाएं, बर्बादी-कंगाली जल्द देगी दस्तक!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-using-mobile-in-bathroom-increases-vastu-dosh-health-wealth-everything-will-effected-9070333.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version