Home Astrology Vivah Panchami 2024: अक्सर पति-पत्नी में होती है तकरार? विवाह पंचमी पर...

Vivah Panchami 2024: अक्सर पति-पत्नी में होती है तकरार? विवाह पंचमी पर करें 3 चीजों का दान, दांपत्य जीवन में आएगी खुशियों की बहार

0



हाइलाइट्स

हिन्दू पंचांग के नौवें महीने मार्गशीर्ष को पवित्र माह के रूप में देखा जाता है.इस महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी के दिन विवाह पंचमी मनाई जाती है.

Vivah Panchami 2024 Ke Upay : हिन्दू पंचांग के नौवें महीने मार्गशीर्ष को पवित्र माह के रूप में देखा जाता है. वहीं इस महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी के दिन विवाह पंचमी मनाई जाती है. पुराणों के अनुसार, इसी दिन भगवान राम और माता का सीता का विवाह हुआ था. तभी से इस दिन को विवाह पंचमी के रूप में मनाया जाता है. इस साल विवाह पंचमी 06 दिसंबर को मनाई जाएगी.

भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार, इस दिन दान करने का भी विशेष महत्व बताया गया है. ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में खु​शियों की बहार आती है. ​लेकिन आपको ध्यान रखना चाहिए कि कौन सी चीजों का दान करने से लाभ मिलेगा. आइए जानते हैं पंडित जी से.

1. कौड़ियों का दान
ऐसा माना जाता है कि माता लक्ष्मी को कौड़ियां बेहद प्रिय हैं और इन्हें लक्ष्मी जी का प्रतीक भी माना जाता है. इसलिए आप यदि विवाह पंचमी के दिन कौड़ियों का दान करते हैं तो आपके वैवाहिक जीवन से सभी प्रकार की परेशानियां दूर होती हैं और आपके जीवन में सुख-समृद्धि आती है. जिससे आपके रिश्ते में मधुरता और मजबूती बनी रहती है.

2. पालकी का दान
यदि किसी लड़की का विवाह नहीं हो पा रहा है यानी कि रिश्ता जुड़ने के बाद भी बार-बार टूट रहा है तो आपको खिलौने के रूप में किसी भी धातु से बनी पालकी दान करना चाहिए. दान भी उसी कन्या द्वारा किया जाना चाहिए, जिसकी शादी में रुकावट आ रही है. य​ह दान आपको शुभ फल प्रदान करेगा और जल्दी विवाह के योग बनेंगे.

3. श्रृंगार वस्तु का दान
स्त्रियों के लिए श्रृंगार काफी महत्वपूर्ण है और इसे हिन्दू धर्म में सिर्फ सजावट के लिए ही नहीं बल्कि शुभता का प्रतीक भी माना गया है. पंडित जी के अनुसार, यदि आप विवाह पंचमी के दिन सोलह श्रृंगार के सामान दान करती हैं तो इससे आपके ​वैवाहिक जीवन में खु​शियां आती हैं और आपका जीवन सुखमय हो जाता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/vivah-panchami-2024-ka-daan-donate-these-3-things-for-happy-married-life-according-to-astrology-8868127.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version