Last Updated:
Vrishabh Rashi: काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि गुरुवार का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए मिला जुला रहने वाला है.आज आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी लेकिन आज आप परिवारिक समस्याओं से परेशान रह…और पढ़ें
वृषभ राशि दैनिक राशिफल
हाइलाइट्स
- वृषभ राशि वालों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
- व्यापार में वृषभ राशि वालों को फायदा होगा.
- ऑफिस में बॉस का पूरा सहयोग मिलेगा.
वाराणसी: ग्रहों के चाल और नक्षत्रों के योग का सीधा असर राशियों पर पड़ता है. 2 अप्रैल को चैत्र शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि और गुरुवार का दिन है. इस दिन रोहिणी नक्षत्र और सौभाग्य योग का संयोग बन रहा है. आइए जानते हैं काशी के ज्योतिषाचार्य से वृषभ राशि के जातकों के लिए गुरुवार का पूरा दिन बिजनेस,करियर और लव लाइफ के लिए कैसा रहने वाला है.
काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि गुरुवार का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए मिला जुला रहने वाला है.आज आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी लेकिन आज आप परिवारिक समस्याओं से परेशान रहेंगे.
बिजनेस में रखे सावधानी
वहीं बात बिजनेस की करें तो आज वृषभ राशि वालों को व्यापार में फायदा होगा. आज जिस प्लानिंग पर लंबे समय से कम कर रहें है उसे मूर्त रूप दें सकतें है.आज आपका पुराना रुका हुआ पैसा भी वापस मिल सकता है. वहीं आज आप निवेश करेंगे तो उससे भविष्य में आपको अच्छा फायदा होगा.
लव लाइफ में आएगी खुशहाली
बात वृषभ राशि वालों के लव लाइफ की करें तो आज आपके पार्टनर से आपके पुराने झगड़े खत्म होंगे. आज आप अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जा सकतें है. इससे आप एक दूसरे को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे और आपका रिश्ता भी मजबूत होगा.
बॉस का मिलेगा सहयोग
वहीं बात करियर की करें तो आज वृषभ राशि वाले अपने कार्यक्षेत्र में पूरी ऊर्जा के साथ काम करेंगे. आज आपको ऑफिस में बॉस का पूरा सहयोग भी मिलेगा. यदि आप मार्केटिंग के काम से जुड़े हैं, तो आज आप अपने टारगेट को भी पूरा कर पाएंगे.
हरे सुनहरे रंग का करें प्रयोग
आज आपका शुभ रंग सुनहरा और शुभ अंक 4 है. आज आप हल्दी का दान करें और हल्दी का टीका अपने माथे पर लगाए इससे आपके परिवारिक संकट दूर होंगे और आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-aaj-ka-vrishabh-rashifal-vrishabh-rashi-try-these-remedies-related-to-turmeric-financial-crisis-of-taurus-people-will-go-away-know-horoscope-local18-9147866.html