Last Updated:
हरे कृष्ण मूवमेंट हैदराबाद द्वारा आयोजित 21-दिवसीय ‘कल्चर कैम्प 2025’ में 6-16 वर्ष के बच्चों को पारंपरिक कला, भक्ति, योग और सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रशिक्षण मिलेगा. कैंप 24 अप्रैल से शुरू होगा, रजिस्ट्रेशन न…और पढ़ें

हैदराबाद- गर्मी की छुट्टियों में यदि बच्चों को एक ऐसा अवसर मिले जहां वे न सिर्फ़ मौज-मस्ती करें, बल्कि अपनी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक जड़ों को भी समझें, तो यह अनुभव उनके जीवन को संवार सकता है. इसी सोच के साथ हरे कृष्ण मूवमेंट की हैदराबाद शाखा ने 24 अप्रैल से ‘कल्चर कैम्प 2025’ की घोषणा की है.
क्या है इस कैंप का उद्देश्य?
हरे कृष्ण मूवमेंट हैदराबाद के अध्यक्ष श्री सत्य गौरा चंद्र दास प्रभुजी ने बताया कि इस 21-दिवसीय इमर्सिव कैंप का उद्देश्य बच्चों को गर्मी की छुट्टियों में सकारात्मक दिशा देना है. इस कैम्प में बच्चों को भारतीय पारंपरिक कला, सांस्कृतिक गतिविधियां और आध्यात्मिक शिक्षा दी जाएगी, जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके.
बच्चों को क्या-क्या सिखाया जाएगा?
इस कैंप में बच्चे निम्नलिखित गतिविधियां सीख सकेंगे.
इस कैंप में बच्चे निम्नलिखित गतिविधियां सीख सकेंगे.
कैंप की खास बातें
इस 21 दिन के शिविर में कई आकर्षक आयोजन होंगे.
- रथ यात्रा और बच्चों के लिए विशेष रथ उत्सव
- अबला गोपालम (गौसेवा का अनुभव)
- भगवान श्रीकृष्ण का अभिषेकम
- मेगा टैलेंट डे, जहां बच्चे अपने सीखे हुए कौशल का प्रदर्शन करेंगे
रजिस्ट्रेशन और समय-सारणी
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/delhi/north-delhi-krishna-cultural-camp-organized-in-hyderabad-aim-is-to-make-childrens-summer-vacations-special-local18-ws-l-9200950.html