Home Culture Folk Songs: औरंगाबाद के पवन बाबू हैं चैता सम्राट, संगीत शिक्षक की...

Folk Songs: औरंगाबाद के पवन बाबू हैं चैता सम्राट, संगीत शिक्षक की नौकरी छोड़ चुना गायकी, मगध क्षेत्र में हाई डिमांड

0


Last Updated:

Folk Songs: चैत्र का महीना शुरू होते ही संगीत प्रेमियों में चैता गीत को लेकर क्रेज बढ़ जाता हैं। लोग लाखों रुपए खर्च करके कलाकार को बुलाकर चैता का प्रोग्राम कराते हैं. वहीं औरंगाबाद जिले के कलाकार पवन बाबू को च…और पढ़ें

X

चैता गीत गाते कलाकार

हाइलाइट्स

  • पवन बाबू को कहा जाता है चैता सम्राट
  • पवन बाबू एक प्रोग्राम का लेते हैं 25-50 हजार चार्ज
  • पवन बाबू को मिला है यूट्यूब से सिल्वर बटन

औरंगाबाद. चैत्र का महीना शुरू होते ही संगीत प्रेमियों में चैता गीत को लेकर क्रेज बढ़ जाता हैं. लोग लाखों रुपए खर्च करके कलाकार को बुलाकर चैता का प्रोग्राम कराते हैं. वहीं औरंगाबाद जिले के कलाकार पवन बाबू को चैता सम्राट कहा जाता हैं. बता दें पिछले 8 वर्षों से चैता गाने वाले कलाकार पवन बाबू ने एक प्रोग्राम का 25 से 50 हजार रुपए चार्ज लिया जाता हैं.

चैता गीत में 4 से अधिक प्रकार
कलाकार पवन बाबू ने बताया कि चैता के कई विद्या हैं जो प्रचलित हैं. सबसे पहले ये समझे कि हमारे संगीत में 12 महीनों के अलग अलग गीत हैं. जैसे फाल्गुन में होली गीत हैं वैसे ही चैत्र मास में चैता गाया जाता हैं. इसके भी कई प्रकार हैं. जिनमें कलकतीय चैता, चैता घाटों, दोवा क्षेत्र चैता और सनराइनी चैता शामिल हैं.

संगीत में हर महीने का अलग हैं गीत
वहीं कलाकार पवन बाबू ने कहा कि चैता को लेकर कई गीत हैं जो प्रचलित हैं. वहीं काली मैया होंख न सहैया, हे रामा गीत सबसे अधिक प्रचलित हैं. बता दें 8 वर्षों से चैता गीत गाने वाले कलाकार पवन बाबू ने दानिका संगीत महाविद्यालय से संगीत का शिक्षा लिया. कलाकार ने बताया कि चैता गीत में 15 से 20 लोगों की टीम होती हैं. जिसकी मदद से इस गीत को प्रस्तुत किया जाता हैं. वहीं मगध क्षेत्र में इसका प्रचलन अधिक हैं. इस महीने में लगभग रोजाना चैता के प्रोग्राम मिलते ही रहते हैं.

संगीत शिक्षक की नौकरी छोड़ चुना गायकी
बता दें कलाकार पवन बाबू का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इनके गानों की ख़ूब चर्चा होती हैं. वहीं यूट्यूब के तरफ़ से इन्हें सिल्वर बटन भी मिल गया हैं. संगीत में डिग्री ले चुके कलाकार पवन बाबू ने बीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में सफलता हासिल किया लेकिन संगीत शिक्षक बनने कि बजाय फुल टाइम कलाकार बनना पसंद किया.

homelifestyle

औरंगाबाद के इस कलाकार को कहते हैं चैता का सम्राट, चैता को लेकर होता हैं भारी डिमांड


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/culture-aurangabad-artist-pawan-babu-is-called-the-emperor-of-chaita-singing-local18-9149875.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version