Last Updated:
Hyderabad Restaurants: हैदराबाद में टॉलीवुड गानों से प्रेरित 6 अनोखे रेस्टोरेंट्स हैं. नाटू किचन, पक्का लोकल, कडाली किचन, पलापिट्टा किचन, तारा और अनगनगा, जो तेलुगु फिल्मों के गानों की थीम पर बने हैं.
हैदराबाद: टॉलीवुड, यानी तेलुगु सिनेमा, अब सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं है. फैंस अपने पसंदीदा सितारों और उनकी फिल्मों को अपनी जिंदगी का हिस्सा बना रहे हैं. इसी प्यार का नतीजा है हैदराबाद के ये 6 अनोखे रेस्टोरेंट्स, जो टॉलीवुड के मशहूर गानों से प्रेरित हैं.
नाटू किचन एंड बार – ‘आरआरआर’ (RRR) से प्रेरित
जुबली हिल्स में स्थित यह रेस्टोरेंट, ऑस्कर विजेता गाने नाटू नाटू की थीम पर बना है. राम चरण और जूनियर एनटीआर की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के जोशीले अंदाज को यहाँ महसूस किया जा सकता है.
पक्का लोकल – ‘जानता गैराज’ से प्रेरित
बंजारा हिल्स के इस रंगीन और एनर्जेटिक रेस्टोरेंट का नाम जूनियर एनटीआर के हिट गाने पक्का लोकल पर रखा गया है. यहां का मेनू और माहौल पूरी तरह से तेलुगु लोकल कल्चर को सेलिब्रेट करता है.
कडाली किचन – ‘डियर कॉमरेड’ से प्रेरित
जुबली हिल्स में स्थित यह रोमांटिक रेस्टोरेंट, विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदन्ना के सुपरहिट गाने कडाली की थीम पर बना है. यहां का कोज़ी और आरामदायक माहौल कपल्स के बीच खासा पसंद किया जाता है.
पलापिट्टा किचन – ‘महर्षि’ से प्रेरित
यह रेस्टोरेंट पलापिट्टा गाने की थीम पर बना है, जो ग्रामीण आकर्षण और प्राकृतिक खूबसूरती को दर्शाता है. यहां का डेकोर और खाना दोनों ही तेलुगु परंपरा को समर्पित हैं.
तारा – ‘श्याम सिंह रॉय’ से प्रेरित
कोथागुडा में स्थित यह रेस्टोरेंट, साउथ इंडियन फिल्म श्याम सिंह रॉय के मशहूर गाने तारा से प्रेरित है. यहां दक्षिण भारतीय स्वाद और संगीत का अनोखा मेल देखने को मिलता है.
अनगनगा – ‘अरविंद समिथा’ से प्रेरित
गाचीबोवली में स्थित यह शांत और सुकून भरा रेस्टोरेंट, जूनियर एनटीआर के मधुर गाने अनगनगा से प्रेरित है. यहाँ का एटमॉस्फियर गाने की तरह ही मनमोहक है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-hyderabad-restaurants-plate-dipped-in-flavour-of-tollywood-these-restaurants-are-no-less-than-dream-set-for-fans-local18-ws-l-9328570.html