Home Culture IIC में शुरू हुई ‘पानी की बुनाई’ खास प्रदर्शनी, रंगो, महिलाओं के...

IIC में शुरू हुई ‘पानी की बुनाई’ खास प्रदर्शनी, रंगो, महिलाओं के सघर्ष को बयां करती है कलाकारी

0


Last Updated:

इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में पानी की बुनाई: चित्र और मुद्रण प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ. इस प्रदर्शनी में 15 महिला कलाकारों की कलाकृतियां 9 नवंबर 2025 तक फ्री में देखी जा सकती हैं. यहां सभी के लिए एंट्री बिल्कुल फ्री है.

ख़बरें फटाफट

दिल्ली. दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (IIC) में खास कला प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ. इस प्रदर्शनी को साकार करने में ज्योति ए. कथपालिया की बड़ी भूमिका है. इसका उद्घाटन फेमस राजनीतिक मनोवैज्ञानिक प्रो. आशिस नंदी, आईआईसी के डायरेक्टर के. एन. श्रीवास्तव और पद्मश्री अजीत कौर ने किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कलाकारों, लेखकों और कला प्रेमियों ने हिस्सा लिया.

महिला कलाकारों की सोच और संघर्ष को दर्शाती है कला 
यह प्रदर्शनी 9 नवंबर 2025 तक लोगों के लिए खुली रहेगी. इसमें पद्मश्री अजीत कौर के लिखे शब्दों को 15 नामी महिला कलाकारों की कलाकृतियों के साथ दिखाया गया है. इन कलाकृतियों में उन महिलाओं की ताकत, हिम्मत और संघर्ष की झलक दिखाई देती है, जो समाज और परिवार की बंदिशों के बीच अपनी पहचान बनाना चाहती हैं.

ये हस्तियां हुई शामिल 
प्रदर्शनी में शामिल कलाकारों में अनुपम सुद, अर्पना कौर, अराधना टंडन, गोगी सरोज पाल, दुर्गा काइंथोला, हेमावती गुहा, जया श्री बर्मन, कंचन चंदर, बुला भट्टाचार्य, शुभिका लाल, निताशा जैनी, वासुधा थोझुर, अपर्णा आनंद सिंह, शिवानी अग्रवाल और मनमीत देवगुन शामिल हैं. यहां हर कलाकार ने अपने तरीके से महिलाओं की कहानी रंगों और आकृतियों में बयान की है.

कला के अलग-अलग रूप
प्रदर्शनी में तरह-तरह की पेंटिंग देखने को मिल रही है. यहां पेंटिंग, मूर्तियां, इंस्टॉलेशन और प्रिंट आर्ट सभी तरह की कलाएं मौजूद हैं. किसी ने रंगों से अपनी बात कही तो किसी ने डिजाइन और आकृतियों से. तेल, एक्रिलिक और चारकोल जैसे माध्यमों से बनी ये कलाकृतियां देखने वालों को गहराई से सोचने पर मजबूर करती हैं. यहां पर लगी हर एक पेंटिंग अपने अंदर एक कहानी को समेटे हुए हैं. सभी पेंटिंग्स में महिलाओं के संघर्ष को इतने बखूबी से बताया गया है कि देखने वाले भी दंग रह जाएंगे.

सभी के लिए फ्री एंट्री

महिलाओं के संघर्ष पर केंद्रित ये आर्ट एग्जिबिशन 9 नवंबर तक चलेगी और सभी के लिए फ्री है. यहां पर आप इन आर्टिस्ट के द्वारा बनाई गई खूबसूरत पेंटिंग्स का दीदार कर सकते हैं. वहीं आपको बता दें कि लोक कल्याण मार्ग यहां का नजदीकी मेट्रो स्टेशन है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedelhi

IIC में शुरू हुई खास प्रदर्शनी, महिलाओं के सघर्ष को बयां करती है कलाकारी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/delhi/art-exhibition-in-iic-delhi-depicting-women-life-woven-in-colours-words-and-feelings-local18-ws-l-9811634.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version