Last Updated:
Ganga Snan Photoes: देश भर में आज यानी बुधवार को गंगा में आस्था की डुबकी लगाई जा रही है. आज हिन्दू, सिख और जैन धर्मावलंबियों के लिए बेहद पवित्र दिन है. आज कार्तिक पूर्णिमा है. इस अवसर पर लोग देशभर में गंगा स्नान करते हैं. दूसरी तरफ इस मौके पर देव दीपावली का भी पर्व था. देव दीपावली पर देश पर दीपक जलाकर भगवान शंकर को प्रसन्न किया जाता है. दूसरी तरफ आज ही के दिन गुरु नानक देव जयंती भी मनाई जा रही है. इसमें अमृतसर में खास तरह से पवित्र स्नान किया जाता है. कार्तिक पूर्णिमा को श्रद्धालु दान-पुण्य करते हैं. ऐसे में आज पूरे देश भर में रौनक रही है और एक से बढ़कर एक दृश्य देखने को मिले. इन्हीं दृश्य को फोटो में समायोजित कर आपको यहां इसकी झांकी दिखा रहे हैं.
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सबसे अधिक रौनक वाराणसी के घाटों पर देखा गया. वारणसी का हर घाट श्रद्धालुओं से खचाखच भरा था. इन घाटों पर लोग स्नान और पूजा पाठ कर रहे थे.
वाराणसी के घाटों पर कार्तिक पूर्णिमा के दिन श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना भी की. इस दिन विधि-विधान से लोग दान-पुण्य करते हैं. यहां पर महिलाओं ने विधिवत पूजा के बाद लोगों को भोजन कर उनसे आशीर्वाद लिया.
प्रयागराज में संगम तट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. इस मौके पर लोगों ने पूजा अर्चना की. गंगा मैया की तट पर लोगों ने पवित्र स्नान के बाद फूल मालाओं से विधिवत घाटों को सजाया भी. यह देखने में अति सुंदर लग रहा था.
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने भी संगम में आस्था की डुबकी लगाई. साध्वी उमा भारती गंगा स्वच्छता श्रद्धा संकल्प अभियान के तहत गंगा की सफाई की बहुत बड़ी हिमायती है.
देव दीपावली के मौके पर जबलपुर में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. जबलपुर में नर्मदा नदी के तट पर हजारों श्रद्धालुओं का जत्था उमड़ पड़ा.
कार्तिक पूर्णिमा के पावन मौके पर पटना के गंगा घाटों पर अद्भुत नजारा था. घाटों पर दूर तक श्रद्धालुओं का जत्था नजर आ रहा था. लोग पूजा अर्चना कर रहे थे. मां गंगा में डुबकी लगा रहे थे.
आज गुरु नानक देव की जयंती भी मनाई जा रही है. देश भर के श्रद्धालु इस मौके पर आस्था के डुबकी लगाते हैं. सबसे खास नजारा अमृतसर के अमृत सरोवर में देखने को मिला जहां लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई.
गुरु नानक देव की जयंती के मौके पर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और बीजेपी के सांसद अनुराग ठाकुर ने श्री हरिमंदिर साहिब पटना में माथा टेक कर पूजा अर्चना की.
