Dharma इस देवी की सेना ने औरंगजेब को चटा दी थी धूल, आज भी जल रही अखंड ज्योति By bharat - October 2, 2024 0 FacebookTwitterPinterestWhatsApp घने जंगल से घिरा हुआ जीण माता का मंदिर तीन छोटी पहाड़ों के संगम पर स्थित है. जीण माता का यह मंदिर बहुत प्राचीन शक्तिपीठ है. खास बात यह है कि माता का ये मंदिर दक्षिण मुखी है.