Home Dharma कटरा-जम्मू में ट्रेन संचालन कब होगा सामान्य? रेलवे की जानकारी

कटरा-जम्मू में ट्रेन संचालन कब होगा सामान्य? रेलवे की जानकारी

0


Last Updated:

Mata Vaishno Devi Katra Railway-उत्‍तर रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर के अनुसार अभी जम्‍मू और कटरा में कई जगह ट्रैक पर पानी भरे होने की वजह से ट्रेनों को चला पाना सुरक्षित नहीं है. यात्रियों की सुर‍क्षा को ध्‍य…और पढ़ें

वैष्‍णो देवी कटरा और जम्‍मू से ट्रेनों का ऑपरेशंस कब होगा सामान्‍य? जानेंरेलवे ने कुछ ट्रेनों को जम्‍मू तक चलाने का फैसला लिया.

नई दिल्‍ली. माता वैष्णो देवी कटरा और जम्मू क्षेत्र में भारी बारिश और भूस्खलन को देखते हुए कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया गया था. इनमें जम्‍मू की ओर आने जाने वाली ट्रेनें शामिल थीं. फंसे श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने कुछ ट्रेनों को तय स्‍टेशनों से तो कुछ को दूसरे स्‍टेशनों से चलाने का फैसला किया गया है. हालातों को देखते हुए दिल्‍ली डिवीजन के डीआरएम समेत कई वरिष्‍ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.

उत्‍तर रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर के अनुसार अभी जम्‍मू और कटरा में कई जगह ट्रैक पर पानी भरे होने की वजह से ट्रेनों को चला पाना सुरक्षित नहीं है. यात्रियों की सुर‍क्षा को ध्‍यान में रखते हुए कैंसिल की गयी ट्रेनों को आज से दूसरे स्‍टेशनों से चलाने का फैसला किया है. यह कदम फंसे हुए यात्रियों, विशेषकर वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को राहत देने के लिए लिया गया है.

उत्तर रेलवे के अनुसार भारी बारिश के कारण रेल पटरियों पर मलबा और बाढ़ के पानी ने जम्मू, कटरा और उधमपुर के बीच रेल सेवाओं को प्रभावित किया है. धीरे धीरे हालातों में सुधार हो रहा है. रेलवे ने छह प्रमुख ट्रेनों को उनके मूल स्टेशन जम्मूतवी से फिर से शुरू करने का फैसला किया है. इन ट्रेनों के बहाल होने से वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कटरा आने वाले श्रद्धालुओं और जम्मू क्षेत्र के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.

ये ट्रेनें हैं शुरू

ट्रेन संख्या 15656 (जम्मूतवी-कामाख्या एक्सप्रेस): 27 अगस्त को जम्मूतवी से रवाना होगी, जो पहले रद्द थी.

ट्रेन संख्या 18102 (जम्मूतवी-संबलपुर जंक्शन एक्सप्रेस): अमृतसर से आंशिक रूप से चलने के बजाय जम्मूतवी से शुरू होगी.

ट्रेन संख्या 12920 (मालवा एक्सप्रेस): जम्मूतवी से डॉ. अंबेडकर नगर तक पूरी तरह चलेगी, जो पहले रद्द थी.

ट्रेन संख्या 12238 (जम्मूतवी-वाराणसी एक्सप्रेस): जालंधर कैंट से आंशिक शुरुआत के बजाय जम्मूतवी से रवाना होगी.

ट्रेन संख्या 12472 (स्वराज एक्सप्रेस): जम्मूतवी से बांद्रा टर्मिनस तक पूरी तरह चलेगी, जो पहले रद्द थी.

ट्रेन संख्या 05194 (जम्मूतवी-छपरा विशेष): जम्मूतवी से शुरू होगी.

हेल्‍प डेस्‍क बनाई गयी

कटरा स्टेशन पर फंसे यात्रियों के लिए रेलवे ने खाने-पीने की व्यवस्था, अस्थायी आश्रय, और हेल्पडेस्क की सुविधा भी शुरू की है. इस दौरान टिकट रद्द करने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा शुरू करने से पहले ट्रेनों की स्थिति NTES ऐप या www.enquiry.indianrail.gov.in  पर जांच लें.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homenation

वैष्‍णो देवी कटरा और जम्‍मू से ट्रेनों का ऑपरेशंस कब होगा सामान्‍य? जानें

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version