Home Dharma कैला देवी के मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब, नवरात्रि में अब...

कैला देवी के मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब, नवरात्रि में अब तक 15 लाख लोगों ने किए दर्शन

0


Last Updated:

राजस्थान के प्रसिद्ध कैला देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. लाखों की संख्या में भक्त प्रतिदिन दर्शन करने आ रहे हैं. नवरात्रि के पहले दिन ही पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए ह…और पढ़ें

X

कैलादेवी मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़

हाइलाइट्स

  • कैला देवी मंदिर में 15 लाख भक्तों ने किए दर्शन
  • नवरात्रि के पहले दिन 5 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे
  • मंदिर के दर्शन की अवधि रात 10 बजे तक बढ़ाई गई

करौली. चैत्र नवरात्रि शुरू हो चुके हैं. पूरे देशभर में कलश स्थापना कर माता रानी की पूजा अर्चना की जा रही है. माता रानी के दर्शन के लिए मंदिरों में इन दिनों लोगों की भीड़ देखी जा रही है. इसी क्रम में उत्तर भारत के प्रसिद्ध धामों में से एक, करौली स्थित मां कैलादेवी का मंदिर इस समय भक्तों की भारी भीड़ से गुलजार है. चैत्र नवरात्रि और वार्षिक मेले के अवसर पर यहां भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है. जैसे-जैसे मेले के दिन आगे बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे श्रद्धालुओं की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. हर साल चैत्र माह में आयोजित होने वाला यह वार्षिक मेला इस बार 26 मार्च से शुरू हुआ है और 11 अप्रैल तक चलेगा.
आपको बता दें, मां कैलादेवी के दरबार में इस बार नवरात्रि के दौरान भक्तों की रिकॉर्डतोड़ भीड़ उमड़ रही है. नवरात्रि के पहले दिन ही पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए. मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों के अनुसार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली और अन्य राज्यों से भक्त बड़ी संख्या में माता के चरणों में हाजिरी लगाने आ रहे हैं.

करीब 15 लाख लोग कर चुके मां के दर्शन
मंदिर के मुख्य परिचालन अधिकारी विवेक द्विवेदी के अनुसार, अब तक लगभग 15 लाख भक्त मां कैलादेवी के दर्शन कर चुके हैं. इस बार श्रद्धालुओं की संख्या पिछले वर्षों के मुकाबले अधिक रहने की संभावना है, और यह आंकड़ा 50 लाख से भी पार जा सकता है. वहीं, इस बात को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन ने दर्शन की अवधि भी बढ़ा दी है.

भक्तों के लिए की गई विशेष व्यवस्था
बता दें, मंदिर प्रशासन ने भक्तों की सुविधा को देखते हुए मां कैलादेवी के पट सुबह 4:00 बजे से रात 9:00 बजे तक खोलने का निर्णय लिया था, लेकिन भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब यह अवधि रात 10:00 बजे तक कर दी गई है. वहीं मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मंदिर ट्रस्ट की ओर से दर्शन की कतारों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. साथ ही, मंदिर परिसर में सफाई और पेयजल की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. बता दें, कि हर साल लाखों श्रद्धालु मां कैलादेवी के दर्शन करने आते हैं, लेकिन इस बार का उत्साह और भक्ति भाव कुछ अलग ही नजर आ रहा है. मंदिर प्रबंधन भक्तों की सुविधा के लिए लगातार कार्य कर रहा है, ताकि हर कोई आसानी से मां कैलादेवी के दर्शन कर सके और अपनी श्रद्धा अर्पित कर सके.

homedharm

नवरात्रि में कैला देवी के मंदिर में भारी भीड़, 15 लाख लोग कर चुके हैं दर्शन

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version