Home Dharma गोपाष्टमी: गायों की पूजा और कृष्ण की लीलाओं से जुड़ा पर्व, जानिए...

गोपाष्टमी: गायों की पूजा और कृष्ण की लीलाओं से जुड़ा पर्व, जानिए क्यों है ये खास

0


मथुरा: ब्रज में गोपाष्टमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस पर्व के महत्व को बताते हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने आज के दिन ही गोचारण लीला का शुभारंभ किया था. इसी दिन से कृष्ण और बलराम गायों को चराने के लिए जंगलों में जाते थे.

समूचे ब्रजमंडल में गोपाष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. यहां पर मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण की अत्यंत प्रिय गायों की पूजा की जाती है. विधि-विधान से इस पूजा के बाद भगवान कृष्ण को याद किया जाता है. ब्रज मंडल में इस लीला को एक अनोखे और अद्भुत तरीके से किया जाता है. गोपाष्टमी के पर्व पर न केवल ब्रज बल्कि पूरा देश इस पर्व को मनाता है.

गायों की पूजा और गोपालन का महत्व
स्थानीय निवासी राकेश तिवारी ने बताया कि गोपाष्टमी के दिन विधि-विधान से कृष्ण की प्राण प्यारी गायों की पूजा की जाती है. बृजवासी गोपाष्टमी के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ मनाते हैं. आज के दिन विशेष पूजा गायों की की जाती है और भगवान कृष्ण को प्रसन्न करने के लिए गायों को सजाया जाता है.

वहीं, वृंदावन के वात्सल्य ग्राम में विश्व की सबसे छोटी पुंगनूर गाय का पूजन किया गया. सांध्वी ऋतंभरा ने बताया कि भारत में गोवंश के संवर्धन और शुद्धि के लिए घर-घर में गौ माता पालन का विचार सभी सनातनियों को करना चाहिए. उन्होंने कहा, “गाय में सभी देवताओं का वास होता है. इसलिए किसी भी शुभ कार्य करने से पूर्व हमें पंचगव्य की आवश्यकता होती है.”

गौ संरक्षण का आह्वान
सांध्वी ऋतंभरा ने आगे कहा, “आज हम अपने दायित्व को भूलते जा रहे हैं. गाय जब दूध देना बंद कर देती है तो हम उसे सड़कों पर खुला छोड़ देते हैं.” उन्होंने सभी से आह्वान किया कि गोपाष्टमी के पर्व पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम पहली रोटी गाय की निकालेंगे और गाय को खिलाएंगे. उन्होंने कहा कि गौ संरक्षण का दायित्व स्वयं समाज को लेना होगा तभी गाय सुरक्षित रह पाएगी.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version