रांची. अक्सर घर में ऐसा देखा जाता है कि पूजा के बाद घर के हर सदस्य तिलक लगाकर ही काम पर जाते हैं या फिर बाहर निकलते हैं. ऐसे में जो भी तिलक होता है, वह घर के सभी सदस्यों को लगाया जाता है, चाहे वह लाल रंग का हो या सफेद रंग का, लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग रंग के तिलक निर्धारित होते हैं. इसके लिए कुछ बातों को समझना आवश्यक है.
झारखंड की राजधानी रांची के ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे (जो रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट हैं) बताते हैं कि अक्सर लोग तिलक लगाते समय एक बड़ी गलती करते हैं. तिलक लगाना बहुत शुभ होता है, क्योंकि इससे आज्ञा चक्र सक्रिय होता है, एकाग्रता बढ़ती है और मन शांत रहता है. इससे बुद्धि भी तेज होती है, लेकिन यह तभी संभव है जब आप सही रंग का तिलक अपने लिए चुनेंगे.
कैसे पता करें कौन सा तिलक हमारे लिए सही है?
ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे बताते हैं कि सबसे पहले यह जानना आवश्यक है कि आपको किस रंग का तिलक लगाना चाहिए. इसके लिए आपको अपनी कुंडली का विश्लेषण करना होगा. मान लीजिए कि आपकी कुंडली में बृहस्पति ग्रह मजबूत है और शुभ दिशा में है. तब आपको हल्दी या पीला रंग का तिलक लगाना शुभ होगा, जिससे यश, कीर्ति, भौतिक सुख और वैभव की प्राप्ति होती है.
यदि शनि ग्रह मजबूत है, तो आप काला रंग का तिलक लगा सकते हैं. यदि शुक्र और सूर्य मजबूत हैं, तो सफेद रंग का तिलक सही रहेगा. वहीं, अगर मंगल मजबूत है, तो आप लाल रंग का तिलक लगा सकते हैं. इससे आप आरोग्य और शक्ति में वृद्धि करेंगे, ध्यान धारणा में मन लगेगा, नकारात्मक ऊर्जा भी प्रभावित नहीं कर पाएगी, दिमाग तेज होगा और मन शांत रहेगा.
गलत तिलक लगाने से क्या होता है?
ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे बताते हैं कि यदि आपकी कुंडली में बृहस्पति ग्रह नकारात्मक भाव में है और आपने पीला तिलक लगा लिया, तो इसका उल्टा प्रभाव पड़ेगा. इससे तनाव, धन हानि और समाज में मान-प्रतिष्ठा की कमी हो सकती है. अगर मंगल कमजोर है और आपने लाल तिलक लगा लिया, तो यह आपको आध्यात्मिक रूप से कमजोर करेगा. इसलिए, कमजोर ग्रहों का तिलक नहीं लगाया जाता, और यह कुंडली के विश्लेषण के बाद ही पता किया जा सकता है.
उन्होंने आगे बताया कि समय-समय पर व्यक्ति के ग्रह भी बदलते रहते हैं. मान लीजिए, आज आपका बृहस्पति कमजोर है, लेकिन यह जरूरी नहीं है कि आने वाले दो साल बाद भी वह कमजोर रहेगा. कई बार किसी ग्रह की गलत दशा चलती है, लेकिन वह बाद में जाकर मजबूत होता है. इसलिए, समय-समय पर कुंडली विश्लेषण कराते रहना और उसी अनुसार तिलक का चुनाव करना चाहिए. सही तिलक लगाने से आपके जीवन में सुख, समृद्धि, वैभव और सफलता देखने को मिलेगी.
FIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 09:43 IST