परमजीत /देवघर: भारत में दीपावली का त्यौहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. धन, सुख-समृद्धि, और खुशहाली के इस पर्व पर लक्ष्मी पूजा के साथ पटाखे फोड़े जाते हैं और मिठाइयों का आदान-प्रदान होता है. हर घर में दीपक जलाए जाते हैं, जिनसे यह माना जाता है कि अंधकार दूर होकर सुख और समृद्धि का प्रकाश फैलता है. इस पर्व पर घर में मां लक्ष्मी, भगवान गणेश और धन के देवता कुबेर की पूजा कर उनके आशीर्वाद की कामना की जाती है.
हालांकि, ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि दीपावली के दिन कुछ विशेष नियमों का पालन करना अति आवश्यक है. ऐसा न करने पर दुर्भाग्य और आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने इस पर प्रकाश डालते हुए बताया कि दीपावली के दिन किसी को उधार में पैसे नहीं देने चाहिए. यह मान्यता है कि इस दिन दिया गया धन घर की आर्थिक स्थिति को कमजोर कर सकता है और लक्ष्मीजी की नाराजगी का कारण बन सकता है.
दीपावली पर उधार न दें पैसे, जानें क्यों
ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल के अनुसार, दीपावली के दिन किसी को पैसे उधार देना माता लक्ष्मी का अपमान करने के समान है. धन का प्रतीक माता लक्ष्मी हैं और दीपावली उनकी आराधना का दिन होता है. इस दिन धन का उधार देना इस पवित्र दिन के महत्व को कमजोर करता है. माना जाता है कि दीपावली पर उधार देने से घर में कंगाली का साया मंडराने लगता है और व्यक्ति आर्थिक रूप से कमजोर होने लगता है. दीपावली पर धन का विनिमय करने से माता लक्ष्मी अप्रसन्न हो सकती हैं, जिससे घर में दरिद्रता और कठिनाइयां आ सकती हैं.
देवघर के ज्योतिषाचार्य का सुझाव
पंडित मुद्गल ने बताया कि दीपावली पर पूजा का मुहूर्त प्रदोष काल में होता है, इसलिए इस दौरान लक्ष्मी और गणेश जी की विधिवत पूजा-अर्चना करनी चाहिए. घर में दीप जलाना, पूजा घर को सजाना और मां लक्ष्मी का स्वागत करना समृद्धि और खुशहाली की ओर ले जाता है. लेकिन एक महत्वपूर्ण नियम का पालन भी आवश्यक है कि दीपावली के दिन किसी भी व्यक्ति को उधार न दें. इस परंपरा का पालन करने से घर में आर्थिक समृद्धि बनी रहती है और देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
दीपावली के अन्य महत्वपूर्ण नियम
इसके अलावा, दीपावली के दिन कुछ अन्य नियमों का पालन भी शुभ माना जाता है. जैसे कि घर में साफ-सफाई करना, मुख्य दरवाजे पर रंगोली बनाना और घर के हर कोने में दीप जलाना. ऐसी मान्यता है कि दीपावली की रात माता लक्ष्मी उन घरों में प्रवेश करती हैं, जो स्वच्छ और सजीव होते हैं. इसलिए, घर की सफाई का खास ध्यान रखना चाहिए और रात को घर में दीप जलाने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है.
FIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 12:10 IST