Home Dharma नवरात्रि में छोटी कन्याओं को भूलकर भी न दें ये चीजें, आपके...

नवरात्रि में छोटी कन्याओं को भूलकर भी न दें ये चीजें, आपके घर से खींच ले जाएंगी सारी सुख-समृद्धि

0


Last Updated:

Navratri Kanya Pujan Gifts: चैत्र नवरात्रि की शुरुआत का शुभारंभ हो चूका है. इस दौरान मां दुर्गा के सभी नौ रूपों की पूजा की जा रही है. व्रत की समाप्ति पर कन्या पूजन किया जाता है, तो आइए जानते हैं इस बार चैत्र नव…और पढ़ें

X

कन्या पूजन में भूलकर न दें ये चीजें

हाइलाइट्स

  • चैत्र नवरात्रि में कन्या पूजन 5-6 अप्रैल को होगा.
  • कन्या को प्लास्टिक, स्टील, कांच की चीजें न दें.
  • श्रंगार की वस्तु, फल, पुस्तके, खिलोने देना शुभ.

शुभम मरमट / उज्जैन. चैत्र नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के 9 रूपों की विशेष पूजा का विधान है. हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि की शुरुआत होती है, जो इस साल 30 मार्च से हो चुकी है. चैत्र नवरात्रि मां दुर्गा की पूजा कर शक्ति, सुख, समृद्धि और शांति प्राप्त करने का अवसर है.इस बार चैत्र नवरात्रि में कन्या पूजन 5-6 अप्रैल को होगी. कन्या पूजन के दौरान अक्सर लोग कन्याओं को खास उपाहार भेंट करते है. लेकिन उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज से जानते है. कन्या पूजन में कन्या को उपहार में देने के लिए कौन सी वस्तु शुभ व कौनसी अशुभ रहती है.

क्यों नवरात्रि में किया जाता है कन्या पूजन
नवरात्रि में कन्या पूजन का विशेष महत्व है. यह नवरात्रि के आठवें और नौवें दिन किया जाता है. कन्या पूजन में नौ छोटी लड़कियों को भोजन कराया जाता है और दक्षिणा आदि देकर सम्मान पूर्वक विदा किया जाता है. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, इन नौ देवियों को मां दुर्गा के नौ स्वरूप माने जाते है.

कन्या को उपहार मे भूल से भी ना दे यह वस्तु

नवरात्रि मे कन्या पूजन के दौरान कन्या को माता के रूप मे भोजन कराया जाता है. लेकिन उन्हें विदा करते समय खाली हाथ नहीं पहुंचाया जाता है. कोई ना कोई उपहार जरूर दिया जाता है. अगर आप भी कन्या को कोई उपहार देने की सोच रहे है तो कन्याओं को प्लास्टिक की चीज अथवा स्टील के बने बर्तन, कांच से बनी हुई चीज अथवा नुकीली चीज जैसे चाकू कैंची या कोई भी धारदार चीजे आदि बिल्कुल भी नहीं देना चाहिए.

कन्या को उपहार मे जरूर दे यह चीजे 
नवरात्रि मे कन्या पूजन मे कन्या को उपहार मे अगर कुछ देना चाहे तो ऐसी वस्तु दे जिसे माता स्वरूप कन्या इस्तेमाल कर सके. जैसे की छोटी कन्या को श्रंगार की वस्तु बहुत पसंद होती है. इसलिए श्रंगार की वस्तु देना काफ़ी शुभ होता है. साथ ही फल, पुस्तके, खिलोने कन्या पूजन के बाद कन्या को देना बहुत शुभ होता है.

homedharm

नवरात्रि में छोटी कन्याओं को भूलकर भी न दें ये चीजें, होती हैं बेहद अशुभ

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version