Home Dharma बसंत पंचमी पर जमशेदपुर में ऐतिहासिक आयोजन, 31 फीट लंबी सरस्वती प्रतिमा...

बसंत पंचमी पर जमशेदपुर में ऐतिहासिक आयोजन, 31 फीट लंबी सरस्वती प्रतिमा से मिलेगा ज्ञान, देखें PHOTO

0


Agency:Bharat.one Himachal Pradesh

Last Updated:

Basant Panchami 2025: जमशेदपुर में 31 फीट ऊंची मां सरस्वती की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है, जो झारखंड की सबसे बड़ी सरस्वती प्रतिमा मानी जा रही है. मूर्ति निर्माण में 3 महीने का समय लगा और इसे गंगा मिट्टी से बन…और पढ़ें

X

पूजा

हाइलाइट्स

  • जमशेदपुर में 31 फीट ऊंची सरस्वती प्रतिमा स्थापित की गई।
  • प्रतिमा निर्माण में 3 महीने का समय लगा, गंगा मिट्टी से बनी।
  • 7 दिनों तक धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं।

जमशेदपुर. वसंत पंचमी हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण पर्व है, जिसे विद्या और ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा के रूप में मनाया जाता है. झारखंड के जमशेदपुर शहर में पिछले दो वर्षों से विद्यापति नगर, सूर्य मंदिर के पास 31 फीट ऊंची मां सरस्वती की भव्य प्रतिमा स्थापित की जा रही हैं. यह प्रतिमा झारखंड की सबसे बड़ी सरस्वती प्रतिमा मानी जा रही है. इस आयोजन की जिम्मेदारी \”श्री श्री 31 फीट सार्वजनिक सरस्वती पूजा कमेटी, जमशेदपुर\” के द्वारा ली जाती हैं.

7 दिनों तक चलता है भव्य आयोजन

पूजा समिति के मुख्य संरक्षक प्रह्लाद लोहारा ने बताया कि इस आयोजन की अवधि 5 दिनों से अधिक होती हैं, जिसमें विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल होते हैं—

1. पहला दिन: पूजा का उद्घाटन समारोह किया जाता है.

2. दूसरा दिन: कलश यात्रा का आयोजन होता है, जिसमें बड़ी संख्या में भक्त भाग लेते हैं.

3. तीसरा दिन: भाव डांस प्रतियोगिता होती है, जिसमें बच्चों और युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है.

4. चौथा दिन: पारंपरिक झूमर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता है.

5. पांचवां दिन: भक्तों के लिए महाभोग की व्यवस्था की जाती हैं.

6. छठा दिन: बच्चों के मनोरंजन के लिए भव्य जादूगर शो का आयोजन किया जाता है.

7. सातवां दिन: मां सरस्वती की प्रतिमा का भव्य विसर्जन किया जाता है.

मूर्ति निर्माण में 3 महीने से अधिक का समय
इस भव्य मूर्ति को बनाने में 3 महीने से भी अधिक का समय लगा है. इसे पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर से आए करीब 15 कारीगरों की टीम ने बनाया है. खास बात यह है कि इस प्रतिमा को गंगा मिट्टी से तैयार किया गया है, जिससे इसकी सुंदरता और भव्यता और भी बढ़ जाती हैं.

आप भी लें इस भव्य पूजा का आनंद
यदि आप जमशेदपुर में रहते हैं या इस दौरान वहां जाने की योजना बना रहे हैं, तो इस अद्भुत आयोजन का हिस्सा जरूर बनें. यहां का माहौल भक्तिमय और सांस्कृतिक गतिविधियों से भरा होता है, जो हर किसी को आकर्षित करता है. मां सरस्वती की इस भव्य प्रतिमा के दर्शन कर भक्त ज्ञान, बुद्धि और विद्या का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं.

homedharm

झारखंड की सबसे बड़ी 31 फीट की मां सरस्वती की प्रतिमा, देखें वसंत पंचमी आयोजन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version