Mangalwar Special Superhit Hanuman Bhajan: मंगलवार का दिन बजरंगबली को समर्पित होता है. आज के दिन हनुमान जी के भक्त विधि-विधान से इनकी पूजा करते हैं. मान्यता है कि प्रत्येक मंगलवार को जो व्यक्ति व्रत रखता है, पूजा-पाठ करता है, उसके सभी कष्ट भगवान दूर करते हैं. अपने भक्तों की रक्षा करते हैं पवन पुत्र हनुमान. उनके सभी दुख-दर्द, डर, भय, परेशानियों का निवारण कर देते हैं. यदि आप आज के दिन हनुमान जी की पूजा करते हैं तो इस भजन को जरूर सुनें और गाएं. इस भजन के एक-एक बोल दिल को छू लेने वाले हैं. आपके जीवन में कोई भी दुख, भय, डर है तो आप अपनी व्यथा को इस भजन के जरिए बजरंगबली तक पहुंचा सकते हैं. इस भजन के बोल हैं ‘मेरी रक्षा करो बजरंगबली… (Meri Raksha Karo Bajrangbali).
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homevideos
सुनें पवन पुत्र हनुमान का ये चमत्कारी भजन, स्वयं बजरंगबली करेंगे आपकी रक्षा