Dharma यहां बिना सिर वाली माता की होती है पूजा,मां कामख्या के बाद दूसरा बड़ा शक्तिपीठ By bharat - September 18, 2024 0 FacebookTwitterPinterestWhatsApp झारखंड के रामगढ़ जिले में स्थित मां का छिन्नमस्तिका मंदिर स्थापित है. यह मंदिर एक अद्भुत मंदिर है. जहां बिना सर वाली देवी की पूजा होती है. असम की कामाख्या मां के मंदिर के बाद यह मंदिर दूसरा सबसे बड़ा शक्तिपीठ है.