Home Dharma सौभाग्य बढ़ाता है इस खास फल का पेड़, घर की इस दिशा...

सौभाग्य बढ़ाता है इस खास फल का पेड़, घर की इस दिशा में लगाने से जीवन की परेशानियां होंगी दूर!

0


हाइलाइट्स

अमरूद के पेड़ को शुक्र ग्रह से जोड़कर देखा जाता है.अमरूद का पौधा लगाते हैं तो यह घर में सुख और शांति लाता है.

Vastu Tips For Guava Tree : हिन्दू धर्म में वास्तु का अत्यधिक महत्व बताया गया है और इसमें जीवन में किए जाने वाले समस्त कार्यों को सही रूप से करने और उससे लाभ लेने की जानकारी मिलती है  क्योंकि जब आप कोई भी कार्य सही तरीके से करते हैं तो वह आपको अवश्य ही लाभ देता है. इसमें पौधा लगाने संबंधी भी कई नियम बताए गए हैं. वास्तु की मानें तो घर में अमरूद का पौधा लगाना बेहद लाभकारी होता है और यह आपके जीवन में आने वाली सभी प्रकार की परेशानियों को दूर करने का काम करता है.

लेकिन, ध्यान रहे आप जब भी अमरूद का पौधा घर में लगाएं तो इसके लिए दिशा का विशेष तौर पर ख्याल रखें. इसे किस दिशा में लगाना चाहिए और किन नियमों का पालन करना चाहिए. आइए जानते हैं इस बारे विस्तार से भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

अमरूद का पेड़ लगाने का महत्व
घर में अमरूद का पेड़ क्यों लगाना चाहिए, यह प्रश्न भी कई लोगों के मन में आता है. ऐसे में इसके महत्व को समझना भी जरूरी है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, अमरूद के पेड़ को शुक्र ग्रह से जोड़कर देखा जाता है. आपको बता दें शुक्र जीवन के सभी प्रकार के सुख, प्रेम और सौंदर्य का प्रतीक है. ऐसे में जब आप अपने घर में अमरूद का पौधा लगाते हैं तो यह घर में सुख और शांति लाता है. परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम और सद्भावना को बढ़ाता है और घर में सकारात्मक माहौल देता है.

इस दिशा में लगाएं अमरूद का पौधा
वास्तु के अनुसार, आपको घर में अमरूद का पौधा पूर्व दिशा में लगाना चाहिए क्योंकि पूर्व दिशा से सूर्य का उदय होता है, जो प्रकाश लाता है और नई ऊर्जा प्रदान करता है. ऐसे में जब आप अमरूद का पौधा पूर्व दिशा में लगाते हैं तो आपके घर में हमेशा सकारात्मकता का माहौल रहेगा और यह आपको शुभ फल देगा.

ऐसा कहा जाता है कि यदि आप अमरूद का पौधा या पेड़ सही दिशा में लगाते हैं तो यह आपके सौभाग्य में वृद्धि लाता है और साथ ही आपके जीवन में आने वाली सभी परेशानियों को दूर करता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version