आज का पंचांग, 5 जनवरी 2025: नए साल की पहली स्कंद षष्ठी रविवार को है. उस दिन पौष शुक्ल षष्ठी तिथि, पूर्व भाद्रपद नक्षत्र, व्यतीपात योग, कौलव करण, पश्चिम का दिशाशूल और कुंभ राशि का चंद्रमा है. इस दिन चोर पंचक का तीसरा दिन है. स्कंद षष्ठी के दिन 3 शुभ योग बन रहे हैं. त्रिपुष्कर योग, रवि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहे हैं. त्रिपुष्कर योग में किए गए शुभ कार्यों के 3 गुना फल प्राप्त होते हैं, जबकि सर्वार्थ सिद्धि योग में किए गए कार्य सफल सिद्ध होते हैं. रवि योग में सूर्य देव की पूजा करने से आपके दोष मिटेंगे और शुभ फलों की प्राप्ति होगी. रविवार को सूर्य देव की पूजा करें. उनको लाल चंदन, लाल फूल और गुड़ वाले पानी से अर्घ्य दें. सूर्य चालीसा का पाठ करें. इससे कुंडली का सूर्य दोष दूर होगा.
स्कंद षष्ठी व्रत के दिन भगवान स्कंद की पूजा करते हैं. भगवान स्कंद शिवजी के पुत्र हैं. उनको कार्तिकेय के नाम से जानते हैं, जो दक्षिण भारत में स्कंद कुमार, मुरुगन भगवान के रूप में पूजित हैं. उनकी कृपा से काम, क्रोध, मद, लोभ, मोह, भय आदि से मुक्ति मिलती है. दुश्मनों पर विजय, संतान प्राप्ति, सुख-समृद्धि, सौभाग्य, सफलता आदि के लिए स्कंद षष्ठी व्रत रखकर भगवान कार्तिकेय की पूजा करते हैं. रविवार के दिन लाल वस्त्र, लाल फूल, लाल चंदन, केसर, गेहूं, गुड़, तांबा आदि का दान करना चाहिए. इससे भी कुंडली में सूर्य ग्रह मजबूत होता है. कार्य क्षेत्र में तरक्की होती है. आज के पंचांग से जानते हैं सूर्योदय, चंद्रोदय, शुभ मुहूर्त, राहुकाल, दिशाशूल आदि.
आज का पंचांग, 5 जनवरी 2025
आज की तिथि- षष्ठी – 08:15 पी एम तक, उसके बाद सप्तमी
आज का नक्षत्र- पूर्व भाद्रपद – 08:18 पी एम तक, फिर उत्तर भाद्रपद
आज का करण- कौलव – 09:08 ए एम तक, तैतिल – 08:15 पी एम तक, उसके बाद गर
आज का योग- व्यतीपात – 07:32 ए एम तक, वरीयान् – 04:51 ए एम, जनवरी 06 तक
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का दिन- रविवार
चंद्र राशि- कुम्भ – 02:35 पी एम तक, फिर मीन
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 07:15 ए एम
सूर्यास्त- 05:38 पी एम
चन्द्रोदय- 11:01 ए एम
चन्द्रास्त- 11:15 पी एम
स्कंद षष्ठी मुहूर्त और शुभ योग
रवि योग: 07:15 ए एम से 08:18 पी एम तक
त्रिपुष्कर योग: 08:15 पी एम से 08:18 पी एम तक
सर्वार्थ सिद्धि योग: 08:18 पी एम से कल 07:15 ए एम तक
ब्रह्म मुहूर्त: 05:26 ए एम से 06:20 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 12:06 पी एम से 12:47 पी एम
विजय मुहूर्त: 02:11 पी एम से 02:52 पी एम
अमृत काल: 12:39 पी एम से 02:11 पी एम
दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
चर-सामान्य: 08:33 ए एम से 09:51 ए एम
लाभ-उन्नति: 09:51 ए एम से 11:09 ए एम
अमृत-सर्वोत्तम: 11:09 ए एम से 12:27 पी एम
शुभ-उत्तम: 01:45 पी एम से 03:03 पी एम
रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
शुभ-उत्तम: 05:38 पी एम से 07:21 पी एम
अमृत-सर्वोत्तम: 07:21 पी एम से 09:03 पी एम
चर-सामान्य: 09:03 पी एम से 10:45 पी एम
लाभ-उन्नति: 02:09 ए एम से 03:51 ए एम, जनवरी 06
शुभ-उत्तम: 05:33 ए एम से 07:15 ए एम, जनवरी 06
अशुभ समय
राहुकाल- 04:20 पी एम से 05:38 पी एम
गुलिक काल- 03:03 पी एम से 04:20 पी एम
यमगण्ड- 12:27 पी एम से 01:45 पी एम
चोर पंचक: पूरे दिन
दिशाशूल- पश्चिम
रुद्राभिषेक के लिए शिववास
नन्दी पर – 08:15 पी एम तक, फिर भोजन में.
FIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 19:13 IST