Home Dharma Ayodhya news: अयोध्या आए हैं और कर चुके हैं राम मंदिर में...

Ayodhya news: अयोध्या आए हैं और कर चुके हैं राम मंदिर में दर्शन, तो इन प्राचीन मंदिरों में जाना न भूलें.. यहां जानें क्या है मान्यताएं

0


Last Updated:

Ayodhya News: अयोध्या में 500 वर्ष के लंबे संघर्ष के बाद प्रभु राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है और अगर आप परिवार के साथ राम मंदिर दर्शन पूजन करने आ रहे हैं तो अयोध्या में इन स्थानों पर जरूर करें.

अयोध्या: अगर आप परिवार के साथ अयोध्या आने का प्लान बना रहे हैं और अयोध्या के मठ-मंदिरों में दर्शन-पूजन करना चाहते हैं, लेकिन आपको केवल राम मंदिर के बारे में ही पता है, तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. राम मंदिर के अलावा और कौन-कौन से पौराणिक मठ-मंदिर हैं, उनकी दूरी कितनी है और वहां कैसे पहुंच सकते हैं, यह सभी जानकारी यहां दी जा रही है.
दरअसल, अयोध्या में 500 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद प्रभु राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है. अगर आप परिवार के साथ राम मंदिर दर्शन-पूजन करने आ रहे हैं और आपने राम मंदिर में दर्शन-पूजन कर लिया है, तो अब आपके मन में यह सवाल हो सकता है कि और कहां दर्शन-पूजन करने जाएं. कैसे सरयू घाट पहुंचें, कितनी दूरी पर है अयोध्या में सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी, कनक भवन, दशरथ महल और सरयू घाट. आइए, विस्तार से एक नजर डालते हैं.
सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी मंदिर
राम मंदिर से मात्र 700 मीटर की दूरी पर सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी मंदिर है. धार्मिक मान्यता है कि अगर आप परिवार के साथ अयोध्या आ रहे हैं, तो पहले आपको सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी में हनुमान जी महाराज का दर्शन-पूजन करना होगा, यानी कि हनुमान जी महाराज से आज्ञा लेनी होगी. तब आप राम मंदिर के लिए जा सकते हैं. राम मंदिर से बिरला धर्मशाला के रास्ते हनुमानगढ़ी के लिए रास्ता मुड़ा हुआ है.
कनक भवन मंदिर

इसके अलावा, राम मंदिर से कनक भवन और दशरथ महल के लिए आपको भक्ति पथ का चयन करना होगा. अमावा मंदिर होते हुए दशरथ महल और दशरथ महल के ठीक बाद कनक भवन मंदिर है, जो राम मंदिर से मात्र 600 मीटर की दूरी पर स्थित है.

इसके अलावा, राम मंदिर से सरयू घाट की दूरी लगभग 1 से 2 किलोमीटर है, जहां आप लता मंगेशकर चौक होते हुए सरयू घाट पहुंच सकते हैं. ऐसी स्थिति में अगर आप परिवार के साथ अयोध्या आने का प्लान बना रहे हैं और यह जानकारी आपको पता है, तो आपकी यात्रा बेहद सुगम होगी.

homeuttar-pradesh

अयोध्या में कर चुके हैं राम लला के दर्शन, तो इन मंदिरों में जाना न भूलें

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version