हरिद्वार. कार्तिक मास कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि संतान को समर्पित मानी गई है. इस दिन संतान की सुख समृद्धि, बेहतर स्वास्थ्य, उज्जवल भविष्य और उन्नति के लिए माताएं व्रत करती हैं. हिंदू धार्मिक ग्रंथो के अनुसार कार्तिक मास कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि का व्रत विधि विधान से करने पर इसका संपूर्ण फल प्राप्त होता है. यह व्रत दीपावली से 7 दिन पहले रखने का विधान होता है. यह व्रत अहोई और स्याही देवी के निमित्त रखकर माताएं संतान की सुख समृद्धि के लिए कामना करती हैं. साल 2024 में अहोई अष्टमी की तिथि को लेकर लोगों के मन में कंफ्यूजन की स्थिति बनी हुई है.
अहोई अष्टमी के व्रत को लेकर अधिक जानकारी Bharat.one को देते हुए हरिद्वार के ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं साल 2024 में कार्तिक मास कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 24 अक्टूबर को सुबह 1:19 मिनट पर शुरू हो जाएगी जो 25 अक्टूबर की सुबह 1:58 तक रहेगी. इस दिन संतान की सुख समृद्धि, उज्जवल भविष्य, बेहतर स्वास्थ्य और उन्नति के लिए व्रत किया जाता है. कार्तिक मास की अष्टमी को अहोई माता और स्याही देवी की पूजा की जाती है.
Ayodhya Deepotsav: अयोध्या में 8वें दीपोत्सव का हुआ श्री गणेश, वैदिक विद्वानों ने किया भूमि पूजन, वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की हो रही तैयारी
इस विधि से करें अहोई माता की पूजा
धार्मिक ग्रंथो के अनुसार यह व्रत चंद्रमा को अर्घ्य देकर पूरा किया जाता हैं. इस दौरान तारों को देखने का महत्व भी होता है जो शाम 6: 07 मिनट का है और चंद्रमा 24 अक्टूबर की रात 11:55 पर उदय होंगे. वहीं, इस दिन पूजा करने का शुभ मुहूर्त 24 अक्टूबर की शाम 5:43 मिनट से शुरू होकर 7 बजे तक रहेगा. एक घंटा 17 मिनट के समय में अहोई माता और स्याही देवी की पूजा करने पर शुभ और संपूर्ण फल प्राप्त होगा. संतान की सुख समृद्धि और उज्जवल भविष्य कामना को लेकर माताएं व्रत के दौरान चावलों की खीर, हलवा, सिंघाड़ा, दूध, गेहूं, सुखें मेवे, मिष्ठान, फल और फूल का भोग लगाकर अपने व्रत को पूरा करती है.
Note: अहोई अष्टमी के व्रत के समय और महत्व को लेकर ओर अधिक जानकारी के लिए आप हरिद्वार के ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री से उनके फोन नंबर 9557125411, 9997509443 पर संपर्क करके पूरी जानकारी ले सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : October 22, 2024, 11:00 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
